अगस्त में हमेशा के लिए Gmail हो जाएगा बंद ?

GMail के बारे मे एक खबर पूरी दुनिया मे तेजी से वायरल हो रही थी। की Google 1 अगस्त को “Gmail बंद कर रही है”. एक ईमेल के कथित स्क्रीनशॉट से ये दावा किया था कि अगस्त के बाद Gmail “ईमेल भेजने, प्राप्त करने और या फिर उन्हें रख पाने का सपोर्ट नहीं करेगा.”अब Google की तरफ से इस पर सफाई दी गई है।Google का कहना है कि फिलहाल जीमेल की सर्विस बंद नहीं हो रही है।

आखिर क्यू ये अफ़वाह इतनी तेजी से वायरल हई तो बता दें, जीमेल को दुनियाभर में 180 करोड़ से ज्यादा लोग यूज करते हैं। साथ ही ये सबसे पॉपुलर EMail सिस्टम भी है। कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी की Google अपनी GPay सर्विस को अमेरिका में बंद करने जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स और टिकटॉक पर एक स्क्रीनशॉट को कई हजार लोगों ने शेयर किया है. वहीं इसे शेयर करते हुए क्रिएटर्स ने दावा किया है कि दुनियाभर में करोड़ों लोगों को जोड़ने और कम्युनिकेशन को बढ़ावा देने के बाद जीमेल का सफर समाप्त होने जा रहा है। 1 अगस्त 2024 से जीमेल ऑफिशियली बंद होने जा रहा है। गूगल अपने नए एआई इमेज टूल जेमिनी के कारण बैकलैश का सामना कर रहा है इस कारण गूगल अपने घाटे से निपटने के लिए Gmail को बंद करने वाली है ,वायरल हो रहे मैसेज में जानकारी पूरी तरह फेक थी। यही वजह है कि जीमेल बंद हने की खबर वायरल होने के साथ ही लोगों की परेशानियां भी काफी बढ़ गई थीं।

Google के टेक विशेषज्ञों ने भी अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और कहा कि कंपनी इस साल Gmail का HTML संस्करण बंद कर रही है, न कि संपूर्ण ईमेल सेवा. तकनीकी शिक्षक मार्शा कोलियर ने कहा, “Gmail ने जनवरी 2024 से अपनी सेवा का केवल HTML संस्करण बंद कर दिया है. हालांकि Gmail बिल्कुल ठीक काम कर रहा है.

ऐसी खबरों के तेजी से फैलने के बाद आखिरकार गूगल ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वो अपनी मशहूर ईमेल सर्विस Gmail को बंद नहीं कर रही है गूगल ने अफिशल पेज पर ये सफाई देते हुए लिखा, ‘Gmail is here to stay.’ यानी जीमेल बंद होने नहीं जा रहा है। इसकी सर्विस उपलब्ध रहेगी और यूजर्स को बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *