WhatsApp मे अब देख सकेगे अपने पुराने मैसेज

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक बहुत ही कमाल का फीचर ऐड किया है जिससे आप बेहद आसानी से पुराने मैसेज को सर्च कर सकते हैं।

मेटा ने WhatsApp मे बहुत ही शानदार एक नए फीचर को ऐड किया है । जिससे WhatsApp यूजर को मेसेज को सर्च करना बेहद ही आसान जाएगा । WhatsApp के इस नए फीचर के जरिए केवल तारिक डालकर मेसेज को खोज सकता है । ऐसे में उन्हें किसी निश्चित मैसेज को खोजने के लिए मल्टीपल चैट्स को खंगालना नहीं पड़ेगा। WhatsApp के इस नए फीचर सर्च बाय डेट को अब सभी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कर दिया गया है।

मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस फीचर की घोषणा अपने वॉट्सऐप चैनल में एक वीडियो को शेयर कर के दी है। WhatsApp के इस नए वॉट्सऐप सर्च बाय डेट फीचर को अब एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए जारी कर दिया गया है ये फीचर WhatsApp वेब, ios और
Mac desktop मे पहले से ही मोजूद है ।

WhatsApp के इस नए वॉट्सऐप सर्च बाय डेट फीचर का उपयोग करने के लिए आपको किसी भी ग्रुप या चैट को ओपन करना होगा । इसके बाद उस प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा। यहां प्रोफाइल ओपन होते ही यूजर्स को लेफ्ट साइड में Search का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके बाद सर्च में जाने के बाद प्रोफाइल में राइट साइड में कैलेंडर का आइकन बना नजर आएगा। इस पर टैप करते ही कैलेंडर ओपन हो जाएगा। अब आपको केवल उस डेट को सेलेक्ट करना होगा, जिसके मेसेज आप पढ़ना चाहते हैं। ऐसा करते ही उस तारीख के सभी मैसेज आपके सामने आ जाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *