हाल ही मे एक रिपोर्ट मे यह दावा किया गया है की एक मैलवेयर फर्जी WhatsApp एप और dodgy टेक्स्ट मैसेज एप के जरिए लोगों के फोन में पहुंच रहा है यह मैलवेयर खुद को फोन में छिपा सकता है और स्क्रीन पर होने वाली प्रत्येक हरकत को रिकॉर्ड कर सकता है।
WhatsApp का उपयोग कर रहे दुनिया भर के यूजर्स को Alert किया जा रहा है की आपका WhatsApp किसी भी वक्त हैक हो सकता है और आपके बैंक अकाउंट को भी खाली किया जा सकता है। हाल ही मे एक रिपोर्ट मे यह दावा किया गया है की एक मैलवेयर फर्जी WhatsApp एप और dodgy टेक्स्ट मैसेज app के जरिए लोगों के फोन में पहुंच रहा है। जिससे आपका WhatsApp किसी भी वक्त हैक हो सकता है और आपके बैंक अकाउंट को भी खाली किया जा सकता है। फर्जी WhatsApp एप और dodgy टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से जो मैलवेयर यूजर्स के फोन मे पहुचाया जा रहा है उसका नाम PixPirate है। PixPirate को लेकर IBM ट्रस्टीयर ने अलर्ट जारी किया है। यह मैलवेयर खुद को फोन में छिपा सकता है और स्क्रीन पर होने वाली प्रत्येक हरकत को रिकॉर्ड कर सकता है।
PixPirate मैलवेयर का काम :
यह मैलवेयर आपके फोन मे पहुचने के बाद आपके कीबोर्ड पर टाइप होने वाले प्रत्येक वर्ड को भी रिकॉर्ड कर सकता है। और स्क्रीन के प्रत्येक स्वाइप को भी रिकॉर्ड कर सकता है। यह मैलवेयर इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी हर एक जानकारी को इकट्ठा करता है।यह मैलवेयर बैंक से आने वाले सभी मैसेज को पढ़ता है और उसके बाद उसे डिलीट भी कर देता है इसके मैसेज को पढ़ और डिलीट करने की खूबी के कारण यूजर्स को अपने बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी ही नहीं मिल पाती है यह मैलवेयर इतना खतरनाक है कि टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को भी बायपास कर सकता है, क्योंकि यह मैसेज को डिलीट और एडिट भी कर सकता है। PixPirate की मदद से हैकर्स आपके मोबाईल के माध्यम से सभी तरह की निजी जानकारियों को हासिल कर सकते हैं। इसलिए PixPirate को लेकर IBM ट्रस्टीयर ने अलर्ट जारी किया है।
केसे पहुच रहा है यह PixPirate मैलवेयर आपके फोन ने :
बताया जा रहा है की यह मैलवेयर फर्जी WhatsApp एप और dodgy टेक्स्ट मैसेज एप के जरिए यूजर्स के मोबाईल फोन मे पहुंच रहा है लेकिन बताए जा रहे ये दोनों app गूगल प्ले-स्टोर पर नहीं हैं। यूजर्स इन दोनों एप्स को किसी apk फाइल या थर्ड पार्टी स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर रहे हैं।
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद