मौसम विभाग का अनुमान है की अगले सात दिनों तक मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों में मौसम बदला रहेगा। पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।मौसम विभाग के अनुसार 1 मार्च से लेकर 4 मार्च तक पहाड़ों पर एक बार फिर से जमकर बर्फबारी होने की संभावनाएं बन रही हैं।
मॉसम विभाग ने चेतावनी दी है की अगले 48 घंटे के भीतर एक बार फिर से उत्तर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। बीते 30 दिनों के भीतर यह पांचवा दौर है, जब पश्चिमी विक्षोभ सबसे ज्यादा सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले सात दिनों तक मेदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों में मौसम बदला रहेगा। पहाड़ों पर बर्फबारी होगी और मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, मध्यप्रदेश समेत राजस्थान के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश में मौसम के बदलाव का सीधा असर देखने को मिल सकता है। विभाग के मुताबिक 1 मार्च से लेकर 4 मार्च तक पहाड़ों पर एक बार फिर से जमकर बर्फबारी होने की संभावनाएं बन रही हैं। जबकि मैदानी इलाकों में तेज बारिश होगी
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता 29 फरवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में देखने को मिलेगी। इस दौरान 1 मार्च से 4 मार्च तक पहाड़ी इलाकों के आसपास के मैदानी इलाकों में इसका असर होगा। आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी के साथ तेज तूफान का भी अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक बुधवार से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता का असर एक और दो मार्च को सबसे ज्यादा होगा। इसके चलते लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश या भारी बर्फबारी का अनुमान लगाया जा रहा है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक जहां हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 1 से 2 मार्च तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। वहीं एक मार्च को उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावनाएं बन रही हैं। इसके अलावा मैदानी इलाकों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश समेत राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 7 दिनों तक मौसम बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है। विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश में 27 फरवरी को अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है। विदर्भ के हिस्सों में सोमवार से लेकर मंगलवार तक ओलावृष्टि और बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद