उर्वशी रौतेला और रवि किशन की आने वाली नई फिल्म JNU का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है इस फिल्म को डायरेक्ट विनय शर्मा ने किया है। फिल्म के पोस्टर के रिलीज के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई है।
सनी देओल की फिल्म ‘सिंह साहब दी ग्रेट’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली उर्वशी रौतेला की नई फिल्म JNU के साथ सिनेमाघरों में आने को तैयार है। उर्वशी रौतेला फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है। उनकीआने वाली नई फिल्म JNU का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है इस फिल्म को डायरेक्ट विनय शर्मा ने किया है। फिल्म के पोस्टर के रिलीज के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई है।
JNU यानी जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी नाम की इस फिल्म का पहला पोस्टर 12 मार्च को रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी को डायरेक्ट विनय शर्मा ने किया है। जो पोस्टर रिलीज हुआ है उसमें एक हाथ भारत के नक्शे को दबोचे हुए है, वहीं उस पर लिखा है कि क्या एक यूनिवर्सिटी देश को तोड़ सकती है?
उर्वशी रौतेला के साथ रवि किशन और पीयूष मिश्रा, सिद्धार्थ बोधके, सोनाली सेहगल, रश्मि देसाई और विजय राज जैसे कई एक्टर नजर आएंगे।यह फिल्म आने वाली 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
मुझे movies और sports मे रुचि है। इसलिए tazzatwit के एंटरटेनमेंट और खेल का जिम्मेदारी मैं सभालता हूँ. जितने भी खेल , मूवी, ट्रेलर,वेब सीरीज से जुड़े कंटेंट है, वो सभी लिखने की जिम्मेदारी हमारी है। tazzatwit की मदद से मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद