UIP:भारत को अमेरिका मे खसरा और रूबेला चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Universal Immunization Program (UIP) के तहत देश में खसरा और रूबेला रोग को लेकर टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके लिए भारत को अमेरिका मे सम्मानित किया क्या है। भारत की ओर से राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन ने यह सम्मान ग्रहण किया।

खसरे और रूबेला के खिलाफ अमेरिकन रेड क्रॉस, बीएमजीएफ, जीएवीआई, यूएस सीडीसी, यूएनएफ, यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ मिलकर वैश्विक स्तर पर खसरे से होने वाली मौतों को कम करने और रूबेला बीमारी को रोकने पर काम कर रहे हैं। वाशिंगटन डीसी स्थित अमेरिकी रेड क्रॉस मुख्यालय में द मीजल्स एंड रूबेला पार्टनरशिप की ओर से भारत को खसरा और रूबेला चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भारत की ओर से राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन ने यह सम्मान ग्रहण किया।

इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत को बधाई दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) के तहत देश में खसरा और रूबेला रोग को लेकर टीकाकरण किया जा रहा है। तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत ने उल्लेखनीय प्रगति करते हुए 50 जिलों में बीते 12 महीने से खसरे का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *