TVS कंपनी भी अपनी इलेक्ट्रिक मोपेड को अब बाजार मे उतारने वाली है । बाजार मे पहले से ही काइनेटिक की ई-लूना मोजूद है जिसे पिछले महीने यानि की फरवरी में लॉन्च किया गया था। TVS की ये इलेक्ट्रिक मोपेड काइनेटिक ग्रीन की इलेक्ट्रिक लूना को टक्कर देगी
काइनेटिक की इलेक्ट्रिक मोपेड को ग्रामीण एरिया के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें 2kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 110Km की रेंज देती है। वहीं, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 70,000 रुपए है। ऐसे में अब इस सेगमेंट में TVS मोटर भी अपने व्हीकल की एंट्री करने वाली है। कंपनी अपने मोपेड सेक्शन के लिए दो नए व्हीकल की ट्रेडमार्क कराया है। इसमें TVS XL EV और E-XL शामिल हैं।
TVS कंपनी अपनी लोकप्रिय मोपेड XL100 का इलेक्ट्रिक मॉडल लाने की तैयार कर रही है। क्युकी XL100 भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। मोपेड सेगमेंट में ये अकेला ऐसा मॉडल है जो सालों से चला आ रहा है। फिलहाल TVS के पास इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एकमात्र मॉडल आईक्यूब है। जिस पर इस महीने 41 हजार रुपए तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है।
TVS कंपनी की मोपेड़ मे 2kWh बैटरी मिलने की संभावना है, जो 50Km/h की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं, सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 110Km तक होगी। वहीं, इसकी कीमत 50 से 70 हजार रुपए के बीच शुरू हो सकती है
Anshu Dev Mechanical Engineering और Master of business Administration (M.B.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है।Anshu Dev बिज़नेस और ऑटोमोबाइल के छेत्र मे अच्छी जानकारी रखते है। इसलिए बिज़नेस, फाइनेंस और ऑटोमोबाइल केटेगरी में लेखन कर कार्य रहे है और दर्शको को इनके लिखे शब्द काफी रचनात्मक लगते है।