TATA Moters अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी पर शानदार डिस्काउंट दे रही है इसके साथ ही TATA अपनी और भी इलेक्ट्रिक कार पर भारी छूट दे रहा है जिससे उनके ग्राहकों को बहुत बड़ा फायदा मिल सकता है । तो आइए जानते है
2024 लेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए एक बहुत ही अच्छा साल माना जा रहा है क्युकी पहले तो एमजी मोटर इंडिया ने कॉमेट ईवी के दाम में कटौती की और साथ ही जेडएस ईवी का नया किफायती वेरिएंट लॉन्च किया, बाद में TATA Moters ने भी टियागो ईवी की कीमतों में कटौती कर दी और टाटा मोटर्स अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, यानी नेक्सॉन ईवी पर भी शानदार डिस्काउंट दे रही है TATA Moters अपनी और भी इलेक्ट्रिक कार पर भारी छूट दे रहा है जिससे उनके ग्राहकों को बहुत बड़ा फायदा मिल सकता है । तो आइए जानते है
टियागो ईवी और टिगोर ईवी :
टियागो ईवी TATA Moters की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिर कार है टाटा मोटर्स अपनी टियागो ईवी के 2023 मॉडल पर 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस और 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस दे रही है । और टियागो ईवी के 2024 मॉडल पर 25 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस के साथ ही 10,000 रुपये का अडिशनल एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है ।
नेक्सॉन ईवी के 2023 मॉडल पर :
TATA Moters की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) के प्री-फेसलिफ्ट यानी 2023 मॉडल पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. 2023 मॉडल के तहत नेक्सॉन ईवी प्राइम और नेक्सॉन ईवी मैक्स जैसे दो वेरिएंट हैं. नेक्सॉन ईवी प्राइम पर 2.3 लाख रुपये कैश डिस्काउंट और 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, यानी कुल 2.8 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा. वहीं, नेक्सॉन ईवी मैक्स खरीदने वाले ग्राहक इस महीने 2.65 लाख रुपये कैश डिस्काउंट के साथ 50 हजार रुपये के अडिशनल एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं. ऐसे में कुल 3.15 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं।
Anshu Dev Mechanical Engineering और Master of business Administration (M.B.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है।Anshu Dev बिज़नेस और ऑटोमोबाइल के छेत्र मे अच्छी जानकारी रखते है। इसलिए बिज़नेस, फाइनेंस और ऑटोमोबाइल केटेगरी में लेखन कर कार्य रहे है और दर्शको को इनके लिखे शब्द काफी रचनात्मक लगते है।