Stomach flu: तेजी से फैल रही है ये बीमारी, जानें कारण लक्षण और उपाय

देश मे एक दम से स्टमक फ्लू के केस सामने आ रहे हैं। कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को इससे ज्यादा खतरा है साथ ही इसका खतरा छोटे बच्चों और बुजुर्गों में भी होता है तो, आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे में विस्तार से।

देश मे एक दम से Stomach flu के केस सामने आ रहे हैं। जिससे इनसे पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गए हैं। दरअसल, इस मौसम में गैस्ट्रोएंटेराइटिस की समस्या बढ़ जाती है जिसे आम भाषा में पेट का फ्लू या स्टमक फ्लू कहते हैं। इस फ्लू के कारण रोगी के पेट में दर्द, दस्त और उल्टी समेत कई सारी समस्याएं होने लगती हैं। इसका प्रमुख कारण नोरोवायरस, एंटरोवायरस और रोटावायरस की वजह से हो सकता है। तो हमे यह जानना बहुत जरूरी है की स्टमक फ्लू या पेट में इंफेक्शन किस कारण से होता हैऔर इसके क्षण और उपायों के बारे में भी जान लेना चाहिए ।

Stomach flu या पेट में इंफेक्शन का कारण :

  • किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से भी आपको यह Stomach flu हो सकता है ।
  • साफ सफाई की कमी के कारण भी ये इंफेक्शन हो सकता है ।
  • दूषित भोजन खाने से भी स्टमक फ्लू होने का खतरा बड़ जाता है ।
  • दूषित पानी पीना से भी ये हो सकता है ।

Stomach flu या पेट में इंफेक्शन होने के लक्षण :

पेट का फ्लू या वायरल गैस्ट्रोएंटेराइटिस, एक आंतों का संक्रमण है जो नोरोवायरस या रोटावायरस जैसे वायरस के कारण होता है। इससे पेट और आंतों में सूजन हो सकती है. जिन लोगों को

  • पानी जैसा खूनी दस्त हो सकता है।
  • ऐंठन और मतली की समस्या हो सकती है
  • उल्टी और बुखार
  • कमजोरी, सिर दर्द और चक्कर आना

Stomach flu या पेट में इंफेक्शन से कैसे बचें :

  • जिस व्यक्ति को इंफेक्शन हुआ हो उससे दूरी बनाए रखें।
  • बार-बार थोड़ा-थोड़ा पानी पिएं जिससे उल्टी रोकने में मदद मिल सकती है।
  • चावल ,केले और सेब जेसे आसानी से पचने वाले फल खाए ।
  • डेयरी उत्पाद ,शराब और कैफीन से बचें।
  • इलेक्ट्रोलाइट का घोल बनाकर पिए ।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *