नम्रता शिरोडकर जो की साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू की वाइफ हे उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरे पोस्ट की जिसमे वो उनके बच्चे और महेश बाबू नए साल का जश्न मनाने के लिए दुबई रवाना हो रहे है
महेश बाबू जो की साउथ के बड़े सुपर स्टार हे वो नए साल का जश्न मनाने के लिए दुबई रवाना हो गए हैं, अपनी बीवी नम्रता शिरोडकर और बच्चों गौतम व सितारा के साथ। नम्रता ने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट से एक फोटो शेयर की है जो की खूब वायरल हो रही हैं। फोटो मे उनके पति और बच्चे हंसते-खिलखिलाते नजर आ रहे हैं।आने वाले नए साल का जश्न हर कोई अपने अपने हिसाब से सेलिब्रेट करता है साल 2024 को सेलिब्रेट करने के लिए सिलेब्रिटी एकदम तैयार हैं। और अब इस लिस्ट मे महेश बाबू का भी नाम जुड़ गया है
प्राप्त जानकारियों के अनुसार महेश बाबू का दुबई मे एक कमर्शियल शूट है |जिसके लिए वो दुबई गए है हालांकि शूट के बाद वो फैमिली संग वहां वेकेशन भी इंजॉय करेंगे।इस लिए उनकी फेमिली साथ नजर आ रही है
आने वाले नए साल मे महेश बाबू एसएस राजामौली के साथ एक फिल्म शूटिंग शुरू करने वाले है साथ ही 12 जनवरी को उनकी फिल्म Guntur Kaaram रिलीज होने वाली है जिसमे वो मैन किरदार मे नजर आएगे इस फिल्म मे उनके साथ मीनाक्षी चौधरी भी हैं ये फिल्म संक्रांति के पहले रिलीज हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर ‘सैंधव’, ‘ईगल’, ‘ना सामी रंगा’, ‘हनुमान’, ‘कैप्टन मिलर’ और अन्य फिल्मों से भिड़ेगी।
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद