Dubai मे New Year का जश्न मनाने चले साउथ के बड़े सुपर स्टार “mahesh babu “

नम्रता शिरोडकर जो की साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू की वाइफ हे उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरे पोस्ट की जिसमे वो उनके बच्चे और महेश बाबू नए साल का जश्न मनाने के लिए दुबई रवाना हो रहे है

 महेश बाबू जो की साउथ के बड़े सुपर स्टार हे  वो नए साल का जश्न मनाने के लिए दुबई रवाना हो गए हैं, अपनी बीवी नम्रता शिरोडकर और बच्चों गौतम व सितारा के साथ। नम्रता ने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट से एक फोटो शेयर की है जो की खूब  वायरल हो रही हैं। फोटो मे उनके पति और बच्चे हंसते-खिलखिलाते नजर आ रहे हैं।आने वाले नए साल का जश्न हर कोई अपने अपने हिसाब से  सेलिब्रेट करता है साल 2024 को सेलिब्रेट करने के लिए सिलेब्रिटी एकदम तैयार हैं। और अब इस लिस्ट मे महेश बाबू का भी नाम जुड़ गया है

mahesh babu

प्राप्त जानकारियों के अनुसार महेश बाबू का दुबई मे एक कमर्शियल शूट है |जिसके लिए वो दुबई  गए है हालांकि शूट के बाद वो फैमिली संग वहां वेकेशन भी इंजॉय करेंगे।इस लिए उनकी फेमिली साथ नजर आ रही है

आने वाले नए साल मे महेश बाबू  एसएस राजामौली के साथ एक फिल्म शूटिंग शुरू करने वाले है साथ ही 12 जनवरी को उनकी फिल्म Guntur Kaaram रिलीज होने वाली है जिसमे वो मैन किरदार मे नजर आएगे इस फिल्म मे उनके साथ  मीनाक्षी चौधरी भी हैं ये फिल्म संक्रांति के पहले रिलीज हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर ‘सैंधव’, ‘ईगल’, ‘ना सामी रंगा’, ‘हनुमान’, ‘कैप्टन मिलर’ और अन्य फिल्मों से भिड़ेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *