शरीर में दिखने लगे ये संकेत तो हो जाए सावधान ! क्युकी आपकी Kidney ठीक से काम नहीं कर रही है

Kidney हमारे शरीर का एक बहुत ही अहम आंतरिक अंग होता है क्युकी वह हमारे शरीर के खून मे पानी, नमक और खनिज – जैसे सोडियम , कैल्शियम फास्फोरस और पोटेशियम का स्वस्थ्य संतुलन बनाए रखती है। तथा शरीर की कोशिकाओ के माध्यम से शरीर मे पैदा होने वाले एसिड को भी हमारे शरीर से बाहर निकलती है।

हमारे शरीर में किडनी का बहुत ही खास और महत्वपूर्ण काम होता है। लेकिन आज के दौर में बदलते लाइफ स्टाइल और खाने पीने के चलते Kidney की समस्या जेसे Kidney Failure बहुत ही आम सी हो गई है। खराब लाइफ स्टाइल के कारण हमारी Kidney शरीर को स्वस्थ्य बनाने वाले खनिजों का बैलेंस ठीक से नहीं रख पाती है। और न ही शरीर से एसिड को सही से निकाल पाती है। जिसके कारण आखिर मे किडनी डैमेज तक हो जाती है। लेकिन हमारा शरीर Kidney के अस्वस्थ होने के संकेत हमे जरूर देता है जिन्हे हमे समझना चाहिए । तो आईए जानते है वो संकेत ।

रक्तचाप (blood pressure) का बढ़ना :

Kidney हमारे शरीर मे रक्तचाप (blood pressure) को नियंत्रण में रखने की भी एक अहम और बड़ी भूमिका निभाती है। यदि शरीर का रक्तचाप (blood pressure) मे कोई भी अंतर आता है तो इसका मतलब यह भी होता है की हमारी Kidney मे किसी न किसी प्रकार की कोई दिक्कत जरूर आई है। इसलिए ऐसे संकेत दिखने पर किडनी की जांच जरूर कराएं ।

शरीर की बाहरी त्वचा मे खुजली :

यदि Kidney मे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो इसका एक असर हमारे शरीर की ऊपरी त्वचा पर भी पड़ता है । जिससे त्वचा में रूखापन आने लगता है. इसके चलते खुजली आदि की दिक्कतें होने लगती हैं। यदि ऐसे संकेत दिखे तो भी किडनी की जांच जरूर करा लेनी चाहिए ।

शरीर में सूजन का बड़ना :

यदि शरीर के निचले हिस्से जिसमे पैर, टखने और पिंडलियां या घुटने के आसपास सूजन दिखाई देने लगे तो . ये किडनी की गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। क्युकी शरीर के इन हिस्सों मे सूजन आने का एक कारण ये भी हो सकता है की शरीर की Kidney ठीक से काम नहीं कर रही है । यदि एसे संकेत दिखे तो तुरंत प्रभाव से किडनी की जांच कर लेनी चाहिए ।

मूत्र मे खून आना :

मूत्र मे खून जब आता है जब kidney की भिमारी को लंबे समय तक अनदेखा किया गया हो । क्युकी लंबे वक्त तक किडनी की समस्या को नकारने से किडनी ज्यादा डैमेज (Kidney Damage) हो जाती है और यह डैमेज धीरे धीरे इतना गंभीर हो जाता है कि पेशाब तक पर इसका असर पड़ता है. इसके चलते पेशाब में खून आने लगता है । यदि किसी को पेशाब में खून आने लगे तो उसे तुरन डॉक्टर से मिल कर अपना उपचार चालू कर लेना चाहिए ।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *