अजय देवगन और आर माधवन की अपकमिंग सुपर नेचुरल हॉरर थ्रिलर मूवी शैतान का ट्रेलर आ चुका है 100 करोड़ के बजट मे बनी ये फिल्म गुजराती फिल्म वश का रिमेक है फिर भी ये फिल्म बहुत से लोगों के लिए एक फ्रेश टॉपिक भी होगा क्युकी ओरिजिनल वश मूवी बहुत से लोगों ने नहीं देखी होगी ये फिल्म 8 मार्च को थिएटर्स मे रिलीज होगी
2 मिनट 26 सेकंड के ट्रेलर मे देखने को मिला है की फिल्म का म्यूजिक काफी ज्यादा हंटेड है जो थीम के साथ अच्छे से ब्लेंड हो रहा है फिल्म के ट्रेलर मे जहां एक घर में एक अनजान मेहमान जो एविल इरादे से आया है और वो वशीकरण जानता है सो वो उस घर की बेटी पर अपने वशीकरण को चलाता है और अपने वशीकरण के जादू से उसे अपने वस मे कर लेता है
जिस एक्ट्रेस ने ओरिजिनल मूवी (वश ) में काम किया है वो सेम एक्ट्रेस ने इस फिल्म मे अजयदेवगन की बेटी जानवी का किरदार निभाया है तो उसके परफॉर्मेंस में भी किसी तरह की कोई कमी नजर नहीं आ रही उल्टा उस एक्ट्रेस का परफॉर्मेंस और भी अच्छा दिख रहा है
स्टोरी की बात करें तो जैसे दृश्यम में अजय देवगन अपनी फैमिली को बचाते हैं यहां भी वह अपने फैमिली को अपनी बेटी को प्रोटेक्ट कर रहे है और यहां एक अच्छी खासी गुड वर्सेस एविल वाली थ्रिलिंग बैटल भी हमें देखने को मिलेगी क्युकी फिल्म के ट्रेलर मे देखने को मिल की इविल बंदा जो कुछ भी बोल रहा है उसको वोह लड़की आसानी से फॉलो कर रही है डांस करने को बोला डांस कर रही है चाय पत्ती खाने को बोला तो डायरेक्ट चाय पत्ती का डब्बा मुंह में डाल दिया और हद तो तब हो रही है जब एक बेटी को बोला गया कि पापा को झापड़ मारो और उसने मार भी दिया और अपने ही भाई को टेरेस से नीचे फेंकने वाला सीन जो ट्रेलर मे देखने को मिला इतना जबर जबदस्त धासू अमेजिंग कंटेंट हैवी ट्रेलर पहली बार किसी हॉरर थ्रिलर मूवी मे देखने को मिल है पूरी मूवी 90 पर सिर्फ एक घर में शूट हुई है एंड कुछ एक पोर्शन में जंगल एंड एक प्लेस है जहां इविल शक्तियों को जागृत करने का काम चल रहा है
जानवी शैतान के बस से किस तरह छूटेगी यही इस फिल्म की कहानी होने वाली है दृश्यम में भी अजय देवगन के घर और उनके बच्चों पर मुसीबत पड़ी थी और वहां उन्होंने स्वैग से सब कुछ संभाल लिया था लेकिन यहां पर मजबूरी उनके चेहरे पर झलक रही है और यही फिल्म का सबसे बड़ा यूएसपी है कि एक बाप शैतान के चंगुल से अपनी बेटी को किस तरह आजाद कराएगा
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद