सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने 2 फेज में सेटलमेंट (T+0) और इंस्टेंट सेटलमेंट का प्रस्ताव दिया है.SEBI की ओर से जारी कंसल्टेशन पेपर में कहा गया कि अगर ‘T+0’ और इंस्टेंट सेटलमेंट को लागू किया जाता है तो बाजार में लिक्विडिटी की समस्या नहीं रहेगी .निवेशकों के पास T+1 के अलावा T+0 और इंस्टेंट सेटलमेंट का विकल्प होगा
मार्केट रेगुलेटर संस्था SEBI ने शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी दी हैं SEBI ने शेयर बाजार में सेम-डे-सेटलमेंट लागू करने के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी किए हैं.इससे निवेशकों बहुत फायदा होगा । क्योंकि शेयर बेचने के बाद आपके अकाउंट में तुरंत पैसे आ जाएंगे यानी पहले की तरह आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. इसके अलावा, शेयर खरीदने पर सेम डे में शेयर डीमैट अकाउंट में भी ट्रांसफर हो जाएगा |
सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने 2 फेज में सेटलमेंट (T+0) और इंस्टेंट सेटलमेंट का प्रस्ताव दिया है. SEBI ने इस प्रस्ताव पर आम लोगों से 12 जनवरी तक राय मांगी है. शॉर्ट टाइम सेटलमेंट का यह सिस्टम मौजूदा T+1 साइकल ऑफ सेटलमेंट के साथ एक ऑप्शन होगा |
जानिए क्या है प्लान :SEBI चीफ माधुरी पूरी ने कहा कि मार्केट रेगुलेटर ट्रेड सेटलमेंट नियम में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है हम अगले साल मार्च (2024) तक ट्रेड सेटलमेंट के समय को कम करके 1 घंटे करने और फिर अक्टूबर 2024 तक तुरंत ट्रेड सेटलमेंट लागू करने की दिशा में काम कर रहे हैं |
SEBI की ओर से जारी कंसल्टेशन पेपर में कहा गया कि यदि ‘T+0’ और इंस्टेंट सेटलमेंट को लागू किया जाता है तो बाजार में लिक्विडिटी की समस्या नहीं रहेगी. निवेशकों के पास T+1 के अलावा T+0 और इंस्टेंट सेटलमेंट का विकल्प होगा |
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद