साउथ कोरियन कम्पनी Samsung ने हालही में अपना एक धमाकेदार रिंग लांच किया है, जो की एक स्मार्टरिंग है जो Android यूजर्स के लिए बहुत काम की साबित हो सकती है , एक रिंग के जरिये आप अपने हेल्थ और फिटनेस का पूरा ख्याल रख सकते है
amsung पूरी दुनिया मे अपने स्मार्ट गैजेट्स के लिए काफी पसंद की जाने वाली कम्पनी है यह एक साउथ कोरिया की कम्पनी है इसके कई सारे स्मार्ट डिवाइस मार्केट मे खूब धूम मचा रहे है लेकिन इसकी इस स्मार्टरिंग की बात ही अलग है Samsung की रिंग के जरिये आप अपने हेल्थ और फिटनेस का पूरा ख्याल रख सकते है इस रिंग को केवल अपनी एक ऊँगली में पहनकर अपने हेल्थ से सम्बंधित सभी जानकारी को पल भर मे प्राप्त कर सकते है यह Android यूजर्स के लिए काफी उपयोगी स्मार्ट डिवाइस साबित होने वाला है
samsung की इस रिंग को खासकर Android यूजर्स के लिए बनाया गया है इसका आकार गोलाकार है और वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ है samsung की इस स्मार्ट रिंग मे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हार्ट रेट मोनिटर, ब्लड आक्सीजन मोनिटर जैसे और भी कई सारे फिटनेस फीचर्स और सेंसर मिलते है samsung ने अपनी स्मार्ट रिंग को न कलर आप्शन के उतार रही है, जिसमे सेरेमिक ब्लैक, प्लैटिनम सिल्वर और गोल्ड कलर शामिल है
Battery: samsung की यह स्मार्टरिंग एक बार चार्ज करने के बाद 9 दिनों का बैटरी लाइफ प्रदान करेगा.
Fitness Features & Sensor: samsung की इस स्मार्टरिंग में कई सारे फिटनेस फीचर्स दिए जाते है, जैसे- SpO2 ब्लड आक्सीजन मोनिटर , हार्ट रेट मोनिटर,पेडोमीटर, BP मोनिटर , स्लीप मोनिटर और अल्टीमीटर जैसे और भी कई सारे दिए जाते है.और भी कई सारे फिटनेस फीचर्स और सेंसर मिलते है
samsung ने हालही में इसे ग्लोबल मार्केट MWC (Mobile World Congress 2024) में पेश किया है जबकि यह स्मार्टरिंग अभी तक मार्केट में बिकने के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है, samsung का कहना है की इसे जल्द की मार्केट में बिकने के लिए उतारा जायेगा, मिली जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत ₹24,599 से शुरू हो जाएगी.
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद