बड़ी भारी संख्या मे हर साल भारत मे सड़क हादसे होते हैं। जिसके कारण कई हजारो की संख्या मे लोगों की सड़क दुर्घटनाओ मे मौत हो जाती है। ऐसे मे car चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना काफी ज्यादा जरूरी होता है उसे जानना बहुत जरूरी है आइए जानते है की car चलते समय हमे किन बातों पर ध्यान देना चाहिए ।
भारत जनसंख्या के हिसाब से दुनिया मे दूसरे नंबर पे आता है । ज्यादा जनसंख्या होने के कारण भारत में हर महीने बड़ी संख्या में वाहनों की बिक्री होती है। वाहनों की इस बिक्री मे लाखों की संख्या में कारें भी होती हैं। लेकिन कई लोग कार बहुत ही लापरवाही से चलाते है जिससे सड़क दुर्घटना होने की सम्भावना भी बहुत बढ़ जाती है ऐसे मे कार चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना काफी ज्यादा जरूरी होता है उसे जानना बहुत जरूरी है आइए जानते है की car चलते समय हमे किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।
हमेश स्पीड लिमिट में ही चलाएं car :
दुनिया हो या भारत सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना तेज स्पीड में वाहन चलाने के कारण ही होते हैं। यदि कोई भी व्यक्ति तेज स्पीड मे car चलता है तो वह स्वयं के साथ साथ अन्य दूसरे वाहनों के लिए भी खतरे की संभावनाओ को बढ़ाता है और तो और वो पुलिस की ओर से यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण एसे car चालक पर कार्रवाई भी की जा सकती है। इस लिए हमेशा कार स्पीड लिमिट मे ही चलनी चाहिए।
हमेशा अपनी ही लेन में चलें:
आप जब भी रोड पर या हाइवे पर car को चलाए तो हमेशा अपनी लेन में ही चलाए। लेन में car चलाने के कारण आप और अन्य वाहन सुरक्षित रहते हैं। क्युकी यदि अपनी लेन से बाहर कार को चलाएगे तो अन्य वाहनों को परेशानी होगी और इससे हादसे का खतरा भी बढ़ता है।
हमेशा दूसरे वाहनों से बनाएं रखे :
कार चालकों को car चलते समय हमेशा दूसरे वाहनों से उचित दूरी बना के रखनी चाहिए क्युकी सुरक्षित दूरी बनाकर चलने से हादसा होने का खतरा काफी कम हो जाता है। लेकिन अगर अन्य वाहनों के काफी नजदीक रहते हुए car को चलाया जाता है तो फिर आगे चल रही गाड़ी अचानक ब्रेक लगाए तो टकराने का खतरा बढ़ता है।
हमेशा इंडीकेटर का करें उपयोग:
सड़क पर वाहन को सही से चलाने मे इंडीकेटर का बहुत उपयोग होता है यदि आप car चलते हुए इंडीकेटर का उपयोग नहीं करते हैं, तो इससे आप हादसा होने के खतरे को काफी ज्यादा बढ़ा देते है। इंडीकेटर जलाने के कारण पीछे या सामने से आ रहे वाहन को इसकी जानकारी हो जाती है कि आपको किस तरफ मुड़ना है। ऐसे में हादसा होने का खतरा भी कम होता है।
Anshu Dev Mechanical Engineering और Master of business Administration (M.B.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है।Anshu Dev बिज़नेस और ऑटोमोबाइल के छेत्र मे अच्छी जानकारी रखते है। इसलिए बिज़नेस, फाइनेंस और ऑटोमोबाइल केटेगरी में लेखन कर कार्य रहे है और दर्शको को इनके लिखे शब्द काफी रचनात्मक लगते है।