RBI ने जानकारी दी है की SBI HDFC Bank और ICICI Bank घरेलू स्तर पर financial system के लिहाज से महत्वपूर्ण बैंक बने हुए हैं। financial system के स्तर पर ये इतने बड़े बैंक हैं कि ये डूब नहीं सकते हैं।
PTI ,न्यू दिल्ली | RBI ने जानकारी दी है की SBI HDFC Bank और ICICI Bank घरेलू स्तर पर financial system के आधार से महत्वपूर्ण बैंक बने हुए हैं। financial system के स्तर पर ये इतने बड़े बैंक हैं कि ये डूब नहीं सकते हैं। RBI को अगस्त 2015 से हर साल इसी महीने में financial system के लिहाज से मुख्य बैंकों के नामों की जानकारी देने की जरूरत होती है |
नियम के अनुसार , ऐसे संस्थानों को (SIS) के आधार पर चार श्रेणी में रखा जा सकता है। आरबीआई ने कहा की ICICI bank पिछले साल की तरह ही श्रेणी आधारित संरचना में बना हुआ है, वहीं SBI bank और HDFC bank उच्च श्रेणी में चले गए हैं।
SBI श्रेणी (बकेट) तीन से श्रेणी चार में स्थानांतरित हो गया और एHDFC bank श्रेणी एक से श्रेणी दो में स्थानांतरित हो गया। इसका मतलब है कि बैंकों को जोखिम भारांश परिसंपत्तियों (RWA) के प्रतिशत के रूप में अतिरिक्त सामान्य इक्विटी शेयर पूंजी (टियर 1) को पूरा करना होगा।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और केंद्रीय बैंक किसी भी जोखिम को रोकने के लिए शीघ्र और निर्णायक रूप से काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
RBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट के 28वें अंक की प्रस्तावना में दास ने कहा कि वित्तीय क्षेत्र के लचीलेपन को मजबूत करना, विकास के नए अवसर पैदा करना और समावेशी व हरित विकास को बढ़ावा देना केंद्रीय बैंक की प्राथमिकताओं में है।
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद