oppo ने लॉन्च किए AI चश्मे जिनसे फोटो ब्राउज, सांग्स, वॉयस कॉल और चश्मे से ही चैट भी कर सकते हैं

oppo ने इस साल MWC (Mobile World Congress 2024) मे AI का यूज करने वाले स्मार्ट चश्मे लॉन्च किए हैं इन चसमो मे वॉयस असिस्टेंट के सपोर्ट के साथ ही चश्मे पर आप कंटेंट भी देख सकते हैं।

oppo जो की चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कॉम्पनी है उसने ऑगमेंटेड रियलिटी यानी AR ग्लास को यूज करके एक तरह का स्मार्ट चश्मा बना कर सभी को चौंका दिया है। जिसके साथ ही oppo भी अब ऑगमेंटेड रियलिटी यानी AR जोन में अपना कदम रखने जा रही है। Mobile World Congress 2024 मे oppo ने XR (एक्सटेंडेड रियलिटी) डिवाइस का एक प्रोटोटाइप पेश किया है। जो की एक तरह का स्मार्ट चश्मा है जिसमे oppo ने एक वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करता है। यह स्मार्ट चश्मा हमारे द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब दे सकता है।

स्मार्ट चश्मे के ग्लास पर देख सकते हैं कंटेंट:

oppo के इस स्मार्ट चश्मे का डिजाइन रेगुलर चश्मे के जैसा ही है जिसे हम में से ज्यादातर लोग डेली पहनते हैं लेकिन oppo के इस चश्मे को पहनने के बाद आपके सामने बाहर की दुनिया को देखने के साथ-साथ चश्मे पर कंटेंट भी देख सकते है। और आप इस चसमे से ही किसी मैसेज को पढ़ सकते हैं साथ ही नेविगेशन का भी यूज कर सकते हैं। oppo ने चश्मे के फ्रेम के ऊपर ही कुछ टच सेंसर दिए हैं जिसका यूज करके आप इसे पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं।

स्मार्ट चश्मे मे सर्च करने की सुविधा :

ये चश्मा Air Glass कंपनी के एंडीसजीपीटी लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) से लैस है, जो जल्द ही चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकता है। एक रिपोर्ट मे बताया गया है की oppo का ये चैट मॉडल किसी भी इंफॉर्मेशन को सर्च कर सकता है और ट्रैवल की प्लानिंग करने जैसे कामों को मिनटों में कर सकता है। साथ ही इस चश्मे के साथ आप बात भी कर सकते हैं। कंपनी का मानना है कि ये स्मार्ट चश्मा आपके स्मार्टफोन का सबसे अच्छा साथी बन सकता है और आपका यूजर एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकता है।

`स्मार्ट चश्मे का कुल वजन 50 ग्राम है। चश्मे मे हम सांग्स सुन सकते है और वॉयस कॉल को कंट्रोल कर सकते हैं,इसके साथ ही चश्मे से ही चैट भी कर सकते हैं। इसके अलावा फोटो ब्राउज समेत कई काम कर सकते हैं। यह चश्मा नॉइस सप्रेशन और हाई क्वालिटी ऑडियो आउटपुट के साथ चार माइक ऑफर करता है। और चश्मे के अंदर आप 1,000 निट्स की ब्राइटनेस पर कंटेंट का मजा ले सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *