कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसके चलते दुनियाभर में लोग बड़ी संख्या में मौत के मुंह में चले जाते हैं खास बात है कि वैज्ञानिकों ने इस तकनीक को लैब में मानव मेलानोमा कोशिकाओं पर 99 फीसदी कारगर पाया वैज्ञानिक इसे आणविक जैकहैमर कह रहे हैं.
केंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी हे जिसके कारण पूरी दुनिया मे लोग बड़ी संख्या मे मौत के साये मे चले जाते है चिकित्सा के छेत्र मे हो रहे अविस्कार और पाई गई उपलब्धियों के कारण केंसर का उपचार पहले की तुलना मे काफी आसान और सहज कर दिया है लेकिन फिर भी इसके कारण लगातार मौतें हो रही हैं इसी बीच साइंस अलर्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में एक अच्छे संकेत दिए हैं जानकारी दी गई हे की राइस यूनिवर्सिटी के केमिस्ट जेम्स टूर ने एक ऐसी तकनीक में सफलता पाई है जिसके चलते 99% कैंसर कोशिकाओं को नष्ट किया जा सकता है. इस विधि के चलते सर्जरी की आवश्यकता को समाप्त किया जा सकता है.
मॉलिक्युलर जैकहैमर नाम हे इस तकनीक का
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस तकनीक को मॉलिक्युलर जैकहैमर नाम दिया गया है.इस तकनीक से उम्मीद का कारण जेम्स टूर ने बताया की यह संभावित रूप से हड्डियों और अंगों में कैंसर के उपचार में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है, जिससे आक्रामक सर्जरी की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि संवर्धित कैंसर कोशिकाओं पर किए गए प्रयोगों में, मॉलिक्युलर जैकहैमर विधि ने कोशिकाओं को नष्ट करने में 99 प्रतिशत की आश्चर्यजनक सफलता दर प्रदर्शित की है
जेम्स टूर ने यह भी बताया है कि प्रयोगशाला में इसका परीक्षण मेलेनोमा ट्यूमर वाले चूहों पर किया गया है. इसके बाद यह देखा गया कि आधे चूहे कैंसर मुक्त हो गए हैं. अमीनोसायनिन अणुओं में एक अद्वितीय संरचना और रासायनिक गुण होते हैं जो सही उत्तेजना के साथ तालमेल बिठाते हैं. जैसे-जैसे ये अणु चलते हैं, उनके भीतर के इलेक्ट्रॉन प्लास्मोंस बनाते हैं. हालांकि यह जरूर जोड़ा गया है कि ये निष्कर्ष अपने प्रारंभिक चरण में हैं. लेकिन यह बात तय है कि कैंसर के उपचार में इस बायोमैकेनिकल तकनीक के संभावित परिणाम सकारात्मक हैं.
आगे यह भी बताया गया कि आणविक जैक हैमर परतें भेदने का बिलुकल ही नया तरीका अपनाती हैं. इसमें पहले उपयोग में लाई गई पद्धति की तुलना में यांत्रिक गतिविधि दस लाख गुना अधिक तेज है.इसकी खास बात है की वैज्ञानिकों की टीम ने इस तकनीक को लैब में मानव मेलानोमा कोशिकाओं पर 99 फीसदी कारगर पाया.साथ ही चूहों में आधे मेलानोमा ट्यूमर इलाज के बाद कैंसर मुक्त पाए गए. वैज्ञानिक इसे ही आणविक जैकहैमर कह रहे हैं.
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद