भारतीय सिनेमा मे अब सीक्वल फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। हाल ही मे बॉलीवुड मे सीक्वल फिल्मों की सफलता को देखते हुए सिद्धार्थ आनंद ने अनिल कपूर , रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी स्टारर Nayak का सीक्वल बनाने का फेसला किया है।
भारतीय सिनेमा जगत मे आज के समय मे सीक्वल व फ्रेंचाइजी फिल्मों का दौर चल ही रहा है तो इस खास समय को ध्यान मे रखते हुए कई फिल्म निर्माताओ ने अपनी फिल्मों का सीक्वल बना कर बड़ी सफलता हासिल की है और । हाल ही में प्राइम वीडियो ने भी कई सीक्वल फिल्मों का एलान किया। इसी बीच साल 2001 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘नायक : द रीयल हीरो’ की सीक्वल की भी बात सामने आई है जिसकी जिम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद ने उठाई है। 2001 में प्रदर्शित हुई फिल्म Nayak भले ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म न साबित हुई हो, लेकिन टीवी पर रिलीज के बाद लोगों ने इसे खूब देखा।
साल 2001 में प्रदर्शित हुई फिल्म Nayak की बात करे तो इस फिल्म मे अनिल कपूर ने एक न्यूज रिपोर्टर का किरदार निभाया था, जिसे एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलता है। जिसके बाद वो अपने काम को जिम्मेदार से निभाते हुए करप्शन से लेकर क्राइम तक को खत्म करने की कहानी को दिखया गया था । Nayak आज भी एंटरटेन करने का पूरा दम रखती है, यही वजह है कि मेकर्स नायक के बाद इसके सीक्वल पर काम करने जा रहे हैं।
सिद्धार्थ आनंद जिन्होंने फाइटर और पठान जेसी फिल्मों का निर्देशन किया है उन्हने ने ही इस फिल्म की सीक्वल बनाने की जिम्मेदारी ली है और सिद्धार्थ ने इस फिल्म को निर्देशित करने की जिम्मेदारी निर्देशक मिलन लुथरिया को सौंपी है। Nayak फिल्म का सीक्वल का स्क्रीनप्ले लेखक रजत अरोड़ा तैयार कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने लेखकों की टीम से राजनीति और एक्शन के साथ फिल्म में खूब डायलॉग बाजी भी रखने का निर्देश दिया है।
मुझे movies और sports मे रुचि है। इसलिए tazzatwit के एंटरटेनमेंट और खेल का जिम्मेदारी मैं सभालता हूँ. जितने भी खेल , मूवी, ट्रेलर,वेब सीरीज से जुड़े कंटेंट है, वो सभी लिखने की जिम्मेदारी हमारी है। tazzatwit की मदद से मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद