IPL 2024: Mayank yadav (मयंक यादव) की फास्ट बॉलिंग ने IPL मे मचाया धमाल, जानें मयंक यादव के बारे में

21 साल के तेज गेंदबाज Mayank yadav (मयंक यादव) ने अपने डेब्यू मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को सीजन की पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस तूफानी गेंदबाजी को पंजाब किंग्स की टीम देखती रह गई। मैच के बाद मयंक को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Mayank yadav (मयंक यादव) जो की लखनऊ सुपरजाएंट्स के अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज है उन्होंने शनिवार की रात अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में 4 ओवरों में 27 रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. मयंक ने इस दौरान अपनी रफ्तार से सभी को चौंका दिया। पंजाब किंग्स की पारी के 12वें ओवर के दौरान उन्होंने शिखर धवन को 155.8 (लगभग 156) किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह आईपीएल के मौजूदा सीजन की सबसे तेज गेंद रही. मयंक ने इस मुकाबले के दौरान कई बार 150 KMPH का बैरियर क्रॉस किया. उनकी गेंदबाजी में रफ्तार तो दिखा ही, साथ ही लेंथ-लाइन भी काफी सटीक रही.

21 साल के मयंक को इस मैच से पहले कोई नहीं जानता था, लेकिन अपने दमदार प्रदर्शन से उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आइए जानते हैं कौन हैं मयंक यादव जो भारतीय क्रिकेट में रफ्तार का नया बादशाह बनकर उभरे हैं।

Mayank yadav (मयंक यादव) दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में प्रतिनिधित्व करते हैं मयंक यादव ने दिल्ली के लिए एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए हैं. इसके अलावा मयंक ने 17 लिस्ट-ए मैचों में 34 विकेट लिए हैं. जबकि 11 टी20 मैचों में उनके नाम पर 15 विकेट दर्ज हैं. मयंक यादव को लखनऊ सुपराजाएंट्स ने 2022 की नीलामी में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था लेकिन 2022 के सीजन वह लखनऊ के लिए एक मैच भी नहीं खेल सके थे। क्युकी पिछले सीजन मे मयंक यादव चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से बाहर रहे और उन्हें खेलने का मौक ही नहीं मिल सका।

Mayank yadav (मयंक यादव) का डेब्यू मैच (स्पीड-KMPH):

  • पहला ओवर- 147, 146, 150, 141, 149, 147
  • दूसरा ओवर- 156, 150, 142, 144 (w), 153, 149
  • तीसरा ओवर- 152, 150, 147 (w), 146, 144, 143
  • चौथा ओवर- 153, 154, 149, 142 (w), 152, 148

आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंदें

  • 155.8 KMPH- मयंक यादव (LSG बनाम पंजाब किंग्स)
  • 153.9 KMPH- मयंक यादव (LSG बनाम पंजाब किंग्स)
  • 153.4 KMPH- मयंक यादव (LSG बनाम पंजाब किंग्स)
  • 153 KMPH- नांद्रे बर्गर (RR बनाम दिल्ली कैपिटल्स)
  • 152.3 KMPH- गेराल्ड कोएत्जी (MI बनाम सनराइजर्स हैदराबाद)
  • 151.2 KMPH- अल्जारी जोसेफ (RCB बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स)
  • 150.9 KMPH- मथीशा पथिराना (CSK बनाम गुजरात टाइटन्स)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *