malaika arora 2024 मे बनेगी दुलहन

अरबाज खान ने हाल ही मे दूसरी शादी कर अपना घर फिर से बसा लिया और अब मलाइका अरोड़ा ने भी साफ कह दिया है की अब वे भी शादी करने के लिए पूरी तरह से अब तैयार हैं.

अरबाज खान से मलाइका अरोरा का तलाक 2017 मे हुआ था उसके बाद से वे अर्जुन कपूर के साथ उनके रिश्ते की खबर आती रहती थी मलाइका अरोड़ा ने भी अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को मीडिया के सामने कई बार स्वीकार भी किया है रह-रहकर दोनों की शादी की खबर आती रहती थी पर अपनी शादी के बारे मे उन्होंने आज तक कुछ नहीं कहा था लेकिन हाल ही मे उनसे सवाल किया गया की क्या वो 2024 मे शादी करेगी तो उनका जवाब था हाँ | हाल फिलहाल मलाइका अरोड़ा झलक दिखला जा की जज होस्ट करती दिख रही है  अब आने वाले एपिसोड का प्रोमो भी सामने आया है. जिसमें मलाइका से फराह खान शादी को लेकर सवाल पूछ रही हैं और मलाइका ने भी बिना झिझके दे दिया है सपाट जवाब.

इन दिनों मलाइका अरोड़ा झलक दिखलाजा  को जज करती दिख रही हैं और इस काम को वो खूब इन्जॉय करती हैं. हर हफ्ते एपिसोड मजेदार होते हैं और अब आने वाले एपिसोड का प्रोमो भी सामने आया है. जिसमें मलाइका से फराह खान शादी को लेकर सवाल पूछ रही हैं और मलाइका ने भी बिना झिझके दे दिया है सपाट जवाब.

arbaaz-malaika-arjun

फराह खान इस प्रोमो में पूछ रही हैं कि क्या 2024 में मलाइका शादी के लिए रेडी हैं. इस पर मलाइका अरोड़ा  कहती हैं- क्यों नहीं…अगर कोई है तो वो जरूर शादी कर लेंगी.

हसी मजाक मे दिया बड़ा हिंट:

वेसे तो शो मे यह एक मजाक के रूप मे हो रहा था लेकिन लगता हे की बातों ही बातों में लगे हाथों मलाइका ने दिल की बात कह दी है. 2017 से लेकर अब तक मलाइका अर्जुन कपूर संग रिश्ते में हैं. कई बार इनके ब्रेकअप की खबरें आईं लेकिन दोनों हमेशा साथ खड़े रहे | लेकिन अब अरबाज खान ने शुरा खान से दूसरी शादी कर ली है | और अब अरबाज की शादी  होने के बाद अब मलाइका भी अब शादी का मन बना चुकी हैं और हो सकता है की 2024 मे मलाइका अरोड़ा फिर से दुल्हन बनी नजर आए |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *