Mahindra,Hyunadi,MG और Force 2024 मे ला रही हैं 7 सीटर कार

 भारत मे 7 सीटर कार का एक अलग ही क्रेज है और इनकी  डिमांड भी  ज्यादा रहती है भारत में हर महीने काफी संख्या में 7 सीटर कारें लॉन्च होती हैं। 7 सीटर कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए Mahindra,Hyunadi, MG,KIAऔर  Force 2024 मे अपनी कार लॉन्च कर रही है जो 7 सीटर होंगी |

Mahindra xuv700 with 7 सीटर 

Mahindra-xuv_700

महिंद्रा xuv700 महिंद्रा की फेमस  7 सीटर suv है महिंद्रा अपनी इस गाड़ी मे इस साल कुछ बेहतर फीचर्स को अपडेट कर सकती है | माना जा रहा है की इसमे कैप्टन सीट्स भी शामिल है इन्ही कुछ माइल्ड अपडेट के साथ महिंद्रा अपनी  एक्सयूवी 700 को 2024 मे लॉन्च कर सकती है |

Force gurkha with 7 सीटर 

FORCE-GURKHA

फोर्स भी 2024 मे अपनी ऑफ रोड एसयूवी  गुरखा का 5 डोर मॉडल लॉन्च करने की तैयारी मे है | इस एसयूवी को 7 और 9 सीटर विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। इस ऑफ-रोड एसयूवी में 2.6 लीटर टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलेगा और इसमें सिर्फ मैनुअल ट्रांसनिशन विकल्प मिलेगा |

MG Gloster facelift with 7 सीटर 

MG-glaster

MG भी अपनी एसयूवी ग्लॉस्टर को 2024 मे अपडेट कर कुछ नए फीचर्स एड कर सकती है जिसमे बेहतर इंटीरियर के साथ ही अडवांस्ड ऑटोनोमस फीचर्स देखने को मिलेंगे।MG Gloster facelift कार को 2024 मे लॉन्च किया जाएगा जिससे की इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और जीप मेरिडियन जैसी एसयूवी से होगा।

Hyundai  alcazar facelift with 7 सीटर 

Hyundai-alcazar-facelift

Hyundai भी 2024 मे अपनी अल्कजार के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर रही है वेसे तो हुंडई इस साल अपनी कई पॉपुलर एसयूवी के फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है मुख्य रूप से क्रेटा और अल्कजार शामिल है  अल्कजार फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें बेहतर फ्रंट ग्रिल और हेडलैंप्स के साथ ही अपडेटेड रियर लुक और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *