चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले KYC (Know Your Casndidate) ऐप लॉन्च किया है जो की मतदाताओ के लिए बनाया गया है । इस एप के जरिए अब मतदाता अपने लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सभी कैंडिटेट्स का बैकग्राउंड चेक कर सकेंगे ।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने यह जानकारी दी है की KYC (Know Your Casndidate) ऐप को अपडेट करके लॉन्च कर दिया है उन्होंने कहा कि मतदाताओं को अपने उम्मीदवारों के बारे में जानने की जरूरत है और KYC ऐप इसमें अहम भूमिका अदा करेगा। इस ऐप के जरिए मतदाता अपने एरिया के लोकसभा उम्मीदवार से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर पाएंगे। यह ऐप खासतौर पर मतदाता के लिए बनाया गया है ताकि वे अपने लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सभी कैंडिटेट्स का बैकग्राउंड चेक कर सकें
यह KYC ऐप चुनावों में पारदर्शिता और जिम्मेदारी बढ़ाने का चुनाव आयोग की तरफ से एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस KYC ऐप के माध्यम से मतदातओं को अपने लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ उम्मीदवार से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी मिलेगी। ताकि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते समय सही फैसला ले सकें। यह KYC ऐप ऐंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है।
इस KYC ऐप के जरिए अब मतदाता किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ कोई क्रिमिनल चार्ज से जुड़ी हर डिटेल को जान सकते हैं। इसके अलावा उनकी संपत्ति और दौलत की भी जानकारी भी मिलेगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस ऐप के जरिए यूजर्स, क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट की संपत्ति और कर्ज को खुद ही वेरिफाई कर सकेंगे।
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद