जो यूजर UPI(यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) का उपयोग करते है उनको नई गाइडलाइन जानना बहुत जरूरी है जो नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई यूजर्स के लिए जारी की है।एक लापरवाही के कारण आपका यूपीआई अकाउंट, यूपीआई आईडी बंद हो सकती है।
क्या है NPCI की गाइडलाइन में ?
तो NPCI ने कहा है की यदि कोई यूपीआई यूजर एक साल तक अपने यूपीआई अकाउंट से किसी भी तरह का कोई ट्रांजेक्शन नहीं करता है तो उसकी यूपीआई आईडी बंद कर दी जाएगी।सभी बैंक और Gpay, Paytm, Phonepe जेसे थर्ड पार्टी एप उन upi id को ब्लॉक कर देगी |यदि इस दौरान कोई यूजर बैलेंस भी चेक करता है तो उसकी आईडी बंद नहीं होगी।
NPCI ने कहा,की इन नियमों से गलत व्यक्ति के खाते मे पैसा ट्रांसफर होने से रोका जा सकता है क्युकी लोग अक्सर नए फोन जुड़ी upi id को बंद किए बगेर ही अपना मोबाईल नंबर बदल लेते थे और जो भी दूसरा वयक्ति उस नंबर को लेता था वह उस upi id तक पहुच जाता था एसे मे गलत लेन देन की संभावना काफी बढ़ जाती है | ‘डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में ग्राहकों के लिए सुरक्षित लेनदेन अनुभव सुनिश्चित करने के लिए बैंकिंग प्रणाली के भीतर अपनी जानकारी की नियमित रूप से समीक्षा और सत्यापन करना आवश्यक है।
इस गाइडलाइन का उद्देश UPI यूजर्स को एक सिक्योर एक्सपेरियंस देना है। इस साल भी कई UPI अकाउंट इनएक्टिव होंगे। इसकी शुरुआत 31 दिसंबर 2023 से होगी। NPCI यूपीआई यूजर्स को इस संबंध में ई-मेल के जरिए अलर्ट भेजेगी।
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद