IPL 2024: IPL के बीच बड़ा बदलाव दो मुकाबलों की बदलनी पड़ी तारीख जानिए पूरा मामला

IPL 2024 के दो मैचो की तारिक मे बदलाव करना पद गया है ये मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच का और गुजरात टाइटन्स और द‍िल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच के लिए किया गया है आख‍िर किन कारणों की वजह से ये बदलाव करने पड़े है आइए जानते हैं

IPL 2024 के आगे होने वाले 2 मैचों की तारिक मे बदलाव किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024 )के दो मैचों की तारीख बदलने की घोषणा की है ये मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच का और गुजरात टाइटन्स और द‍िल्ली कैपिटल्स के बीच खेल जाना है।

KKR-RR, GT-DC games rescheduled IPL 2024:

राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मे खेले जाने वाला मैच जो पहले 17 अप्रैल 2024 को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में होने वाला था. अब उस मैच को एक दिन पहले 16 अप्रैल, 2024 को होगा । इसके अलावा जो मैच गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाना था वह अब 17 अप्रैल 2024 को खेला जाएगा.

क्यों बदली गई मैच की तारीखें?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन भी जारी है.और इसी बीच BCCI ने दो मैचों की तारीख को बदल दिया है,ताजा अपडेट के अनुसार मैच की तरीकों मे ये बदलाव का कारण सुरक्षा और रामनवमी है क्युकी राम नवमी 17 अप्रैल को है और कोलकाता पुलिस ने इस मुकाबले के लिए सिक्योरिटी देने से इनकार कर दिया था. इसका कारण है कि इसी दिन रामनवमी का त्योहार था. कोलकाता पुलिस ने आईपीएल से इस मैच को दूसरी तारीख पर कराने का सुझाव दिया था. इसी वजह से कोलकाता और राजस्थान रॉयल्स के 17 अप्रैल को होने वाले मैच की तारीख में बदलाव किया गया.

रामनवमी के दौरान हुई थी हिंसा

इससे पहले कोलकाता और उसके आसपास बड़े पैमाने पर हिंसा की खबरें आई थीं रामनवमी के दौरान और उसके बाद भी बड़े पैमाने पर हिंसा हुई सूत्रों के अनुसार, CAB ने बीसीसीआई और आईपीएल से रीशेड्यूल करने का अनुरोध किया. इसके बाद CAB और KKR के अनुसार, एक दिन पहले मैच की मेजबानी करने का फैसला किया है.

आईपीएल 2024 का र‍िवाइज फुल शेड्यूल (IPL 2024 Revised full Schedule)

तारीखमैचवेन्यू
22 मार्चCSK vs RCBचेन्नई
23 मार्च PBKS vs DCमोहाली
23 मार्च KKR vs SRHकोलकाता
24 मार्च RR vs LSG जयपुर
24 मार्चGT vs MIअहमदाबाद
25 मार्चRCB vs PBKSबेंगलुरु
26 मार्चCSK vs GTचेन्नई
27 मार्चSRH vs MIहैदराबाद
28 मार्चRR vs DCजयपुर
29 मार्चRCB vs KKRबेंगलुरु
30 मार्चLSG vs PBKSलखनऊ
31 मार्चGT vs SRHअहमदाबाद
31 मार्चDC vs CSKवाइजेग
1 अप्रैलMI vs RRमुंबई
2 अप्रैलRCB vs LSGबेंगलुरु
3 अप्रैलDC vs KKRवाइजेग
4 अप्रैलGT vs PBKSअहमदाबाद
5 अप्रैलSRH vs CSK हैदराबाद
6 अप्रैलRR vs RCBजयपुर
7 अप्रैलMI vs DCमुंबई
7 अप्रैलLSG vs GTलखनऊ
8 अप्रैलCSK vs KKRचेन्नई
9 अप्रैलPBKS vs SRHमोहाली
10 अप्रैलRR vs GTजयपुर
11 अप्रैल MI vs RCB मुंबई
12 अप्रैलLSG vs DCलखनऊ
13 अप्रैलPBKS vs RRमोहाली
14 अप्रैलKKR vs LSGकोलकाता
14 अप्रैलMI vs CSKमुंबई
15 अप्रैलRCB vs SRHबैंगलोर
16 अप्रैलKKR vs RRकोलकाता
17 अप्रैलGT vs DCअहमदाबाद
18 अप्रैलPBKS vs MIमोहाली
19 अप्रैलLSG vs CSKलखनऊ
20 अप्रैलDC vs SRHदिल्ली
21 अप्रैलKKR vs RCBकोलकाता
21 अप्रैलPBKS vs GT मोहाली
22 अप्रैल RR vs MIजयपुर
23 अप्रैलCSK vs LSGचेन्नई
24 अप्रैलDC vs GTदिल्ली
25 अप्रैलSRH vs RCBहैदराबाद
26 अप्रैलKKR vs PBKSकोलकाता
27 अप्रैलDC vs MIदिल्ली
27 अप्रैलLSG vs RRलखनऊ
28 अप्रैलGT vs RCBअहमदाबाद
28 अप्रैलCSK vs SRHचेन्नई
29 अप्रैलKKR vs DCकोलकाता
30 अप्रैलLSG vs MIलखनऊ
1 मईCSK vs PBKS चेन्नई
2 मईSRH vs RRहैदराबाद
3 मईMI vs KKRमुंबई
4 मईRCB vs GTबैंगलोर
5 मईPBKS vs CSKधर्मशाला
5 मईLSG vs KKRलखनऊ
6 मईMI vs SRHमुंबई
7 मईDC vs RRदिल्ली
8 मईSRH vs LSGहैदराबाद
9 मई PBKS vs RCBधर्मशाला
10 मईGT vs CSKअहमदाबाद
11 मईKKR vs MIकोलकाता
12 मईCSK vs RRचेन्नई
12 मईRCB vs DCबैंगलोर
13 मईGT vs KKRअहमदाबाद
14 मईDC vs LSGदिल्ली
15 मईRR vs PBKSगुवाहाटी
16 मईSRH vs GTहैदराबाद
17 मईMI vs LSG मुंबई
18 मईRCB vs CSK बैंगलोर
19 मईSRH vs PBKSहैदराबाद
19 मईRR vs KKRगुवाहाटी
21 मईक्वालिफायर 1अहमदाबाद
22 मईएलिमिनेटरअहमदाबाद
24 मईक्वालिफायर 2चेन्नई
26 मईफाइनलचेन्नई
आईपीएल 2024 का र‍िवाइज फुल शेड्यूल (IPL 2024 Revised full Schedule)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *