IPL 2024: सचिन तेंदुलकर ने की हर्षित राणा की तारीफ,जानें हर्षित राणा के बारे मे ?

IPL 2024: शनिवार को IPLका मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेल गया था उस मैच मे कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के साथ कुछ ऐसा हुआ की खुद सचिन तेंदुलकर भी उनकी तारीफ करने लगे।

भारत मे इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL 2024) शुरू हो चुका है। क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट मे जो घरेलू मैच खेले जाते है इसमे एक अनकैप्ड खिलाड़ी भी रातों-रात स्टार बन जाता है। ऐसा ही कुछ कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के साथ हुआ। क्युकी IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की ईडन गार्डन्स पर जमकर कुटाई हो रही थी। और वहीं हर्षित ने आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड कर सनराइजर्स हैदराबाद के मुंह से जीत छीन ली।हर्षित राणा ने अपने आखरी ओवर मे बहुत की कमाल की गेंदबाजी की । हर्षित राणा ने हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को भी अपनी गेदबाजी का लोहा मनवा दिया । उनकी इस गेंदबाजी को देख कर खुद सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी तारीफ की।

सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा की हेनरिक क्लासेन ने सुनिश्चित किया कि सनराइजर्स हैदराबाद लक्ष्य के करीब पहुंचे, लेकिन अंतिम ओवर में हर्षित राणा की कुछ साहसी गेंदबाजी ने मैच खत्म कर दिया, जहां उन्होंने यॉर्कर के बजाय मैच के उस स्तर पर अच्छी तरह से सेट क्लासेन को धीमी गेंद डालने का विकल्प चुना और संभवतः उसे आश्चर्यचकित कर दिया। बहुत अच्छा

कौन है हर्षित राणा:

दिल्ली के रहने वाले हर्षित राणा 22 साल के है। और वह दिल्ली के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। हर्षित राणा का IPL डेब्यू 2022 में ही कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हुआ। हर्षित राणा ने अभी तक 7 फर्स्ट क्लास मैच में 28 विकेट चटकाए हैं, वहीं लिस्ट ए के 14 मैच में 22 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 13 टी-20 मैच में उनके नाम 12 विकेट हैं। हर्षित राणा कोलकाता नाइट राइडर्स मे शामिल होने से पहले IPL 2022 में गुजरात टाइटंस के नेट बॉलर हुआ करते थे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *