शनिवार को भारत मे लोक सभा चुनाव की तरीकों का ऐलान हो गया है । लोकसभा चुनाव के कारण ऐसी खबर सामने आ रही थी की IPL 2024 का दूसरा चरण भारत मे न खेल कर उसे यूएई करवाया जाएगा । बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पुष्टि की है कि IPL 2024 के सारे आयोजन भारत में ही होंगे ।
IPL 2024 के सारे मेच भारत में ही होंगे । इस बात की पुष्टि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुद की है उन्होंने कहा है की IPL 2024 के सारे आयोजन भारत में ही होगे । बोर्ड जल्द ही IPL 2024 के शेष कार्यक्रम की घोषणा करेगा। IPL 2024 का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की भारत मे चुनाव की तारिक का ऐलान होने के बाद से बीसीसीआई IPL 2024 के दूसरे चरण के कार्यक्रमों को चुनाव के तरीकों के आधार पर ही कर रही है देश मे सात चरण मे मतदान होंगे। ऐसे में जहां पर जिस चरण में मतदान होंगे वहां पर हम उस समय मैच नहीं कराएंगे। उदाहरण के तौर पर जब लखनऊ, कोलकाता में मैच होंगे तब हम अहमदाबाद या दिल्ली में मुकाबले करा सकते हैं।
2019 में हुए लोक सभा चुनाव के दौरान भी बीसीसीआई को ऐसी ही परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था, तब भी पूरा सत्र देश में ही खेला गया था।
मुझे movies और sports मे रुचि है। इसलिए tazzatwit के एंटरटेनमेंट और खेल का जिम्मेदारी मैं सभालता हूँ. जितने भी खेल , मूवी, ट्रेलर,वेब सीरीज से जुड़े कंटेंट है, वो सभी लिखने की जिम्मेदारी हमारी है। tazzatwit की मदद से मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद