IPL 2024: नए कप्तानों का IPL ऋतुराज,हार्दिक और गिल ने संभाली इस बार IPL की कप्तानी

IPL 2024 में इस बार बहुत ही बड़े बदलाव देखने को मिले है क्युकी कई टीमों मे पुराने चेहरों को बदल कर नए चेहरों को टीम की कप्तानी करने का मोका दिया गया है रोहित ,कोहली और धोनी अब टीम के खिलाड़ी के रूप मे अब खेलेंगे । लेकिन क्रिकेट फैन्स अपने इन्ही पुराने धुरंधुरों के परफॉरमेंस पर नजर रखेंगे। भले ही ये अब कप्तान न हो लेकिन फोकस इनके प्रदर्शन पर ही होगा।

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL 2024) में इस बार कप्तानी को लेकर बहुत ही बड़े बदलाव देखने को मिले है 22 मार्च से IPL शुरू हो चुका है IPL शुरू होने से ठीक एक द‍िन पहले यानी 21 मार्च को महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा ‘सरप्राइज’ दिया। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके की कप्तानी सौंप दी और खुद टीम के प्लेयर के रूप मे खेलने को कह दिया इसी प्रकार विराट कोहली और रोहित शर्मा भी अब अपनी टीम मे केवल एक प्लेयर के रूप मे ही खेलते हुए नजर आयेगें । नए चेहरे के तौर पर शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और हार्द‍िक पंड्या टीम की कमान संभालेंगे।

IPL 2024 मे क्रिकेट फैन्स भले ही अपने इन धुरंधुरों की कप्तानी नहीं देख पाएंगे लेकिन यह भी सच है की क्रिकेट फैन्स इन्ही तीन ख‍िलाड़‍ियों की वजह से भी आईपीएल को देखना पसंद करते हैं। क्युकी हाल ही मे जब रोहित शर्मा को IPL की कप्तानी से हटाया गया और हार्द‍िक पंड्या को कप्तानी दी गई तब हार्द‍िक पंड्या और मुंबई इंड‍ियंस उनके फैन्स के रडार पर आ गए । पंड्या और मुंबई इंड‍ियंस को ट्रोल किया गया था इससे यह बात तो साफ है रोहित-विराट-धोनी की भारतीय क्रिकेट फैन्स के बीच अलग ही लेवल की दीवानगी है।

इस बार आईपीएल के नए कप्तानों की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स की कमान मिली है और शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करेंगे। हार्द‍िक पंड्या को मुंबई इंड‍ियंस की कप्तानी दी गई। IPL में श्रेयस अय्यर ने द‍िल्ली, तो केएल राहुल ने पंजाब की भी कप्तानी की है. लेक‍िन नीचे चार्ट में जो र‍िकॉर्ड दर्शाया गया है, वह खिलाड़ी की वर्तमान IPL 2024 टीम से जुड़ा है. वहीं संजू सैमसन वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं।

खिलाड़ीकुल मैचजीतहारटाईबेनतीजा
महेंद्र सिंह धोनी2121288202
विराट कोहली143667034
रोहित शर्मा158876740
हार्दिक पंड्या3122900
श्रेयस अय्यर146800
ऋषभ पंत30161310
केएल राहुल24141000
आईपीएल मे कप्तानी का रिकॉर्ड

नोट : यह रिकॉर्ड ipl 2024 शुरू होने से पहले का है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *