Pre Holi Skin Care:आज कल Holi के रंग मे बहुत ही खराब केमिकल का यूज किया जा रहा है है जिससे शरीर की त्वचा भी खराब हो जाती है ऐसे में कुछ आम सी बातों को ध्यान में रखकर त्वचा का ख्याल रखा जा सकता है.
Holi 2024: Holi रंगों का त्योहार है और इसे खेलने में खूब मजा आता है होली आने के कई दिनों पहले से ही लोग बाग और बच्चे होली खेलने की शुरूआत कर देते है। सभी को रंगों से होली खेलने मे खूब मजा आता है । लेकिन Holi के रंग त्वचा को खराब करने वाले भी साबित होते हैं. आप चाहे हर्बल रंगों (Herbal Gulal) का ही इस्तेमाल क्यू न कर रहे हों। लेकिन क्या पता दूसरा कोई किस तरह का गुलाल लगा दे पता नहीं चलता ऐसे मे खरब या केमिकल वाले पक्के रंगों से स्किन पर चकत्ते, रैशेज पड़ सकते हैं और स्किन डैमेज का खतरा भी बढ़ता है। ऐसे में यहां जानिए प्री होली स्किन केयर (Pre Holi Skin Care) के बारे में इन आसान सी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी स्किन को बड़े नुकसान से बचा सकते हैं. वहीं, बच्चे अगर स्कूल में होली खेलने जा रहे हैं तो यहां बताए तरीकों से उनकी त्वचा का ख्याल भी रखा जा सकता है।
प्री होली स्किन केयर | Pre Holi Skin Care
सनस्क्रीन का करे उपयोग :
Holi का त्योहार ज्यादातर बाहर धूप मे ही खेला जाता है जिसके कारण शरीर पर सन टैनिंग भी ज्यादा होती है। ऐसे में चेहरे और शरीर पर सनस्क्रीन (Sunscreen) लगा लेनी चाहिए। होली खेलने से पहले त्वचा पर वॉटरप्रूफ सनस्क्रीन लगानी चाहिए इससे त्वचा को रंगों से भी बचाव किया जा सकता है।
बादाम के तेल का करे उपयोग :
हमारे शरीर की त्वचा के लिए बदाम का तेल (Almond Oil) बहुत ही फायदेमंद होता है। क्युकी इसमे विटामिन E का भरपूर स्त्रोत होता है इसलिए Holi खेलने से पहले आप बादाम के तेल को अपनी त्वचा पर लगा के मल लेना चाहिए जिससे यह आपकी स्किन पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देता है जिससे रंग त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं इसके अलावा, चेहरे और शरीर पर Holi खेलने से पहले बादाम का तेल लगा लिया जाए तो त्वचा पर तेल नहीं चिपकता है।
टोनर का करे उपयोग :
टोनर का उपयोग Holi आने के पहले से ही कर देना चाहिए Holi के कुछ दिन पहले से ही अगर चेहरे पर टोनर को लगाने से ये त्वचा के बड़े छिद्र छोटे करने लगता है इससे त्वचा रंगों को तेजी से नहीं सोखती है और डेड स्किन भी चेहरे पर कम जमती है।
मेरा नाम Harikesh Yadav हैं, मैं एक Yoga Teacher , Content Writer, Creator और Teacher हूँ।(UGC NET QUALIFIED FORM HISTORY) यहाँ tazzatwit पर मेरी भूमिका आप सभी तक एजुकेशन ,जॉब और हेल्थ से संबधित नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!