McAfee ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। Google chrome की तरह दिखने वाला एक मैलवेयर तेजी से फैल रहा है। जो इन दिनों Android यूजर्स को ज्यादा टारगेट कर रहा है। चलिए इसके बारे मे विस्तार से समझते है।
Google आज के समय मे भारत समेत पूरी दुनिया मे अपनी सर्विस के लिए बहुत मशहूर है गूगल की कई सारी एसे एप है । जो की पूरी दुनिया मे तेजी से पॉपुलर हुए है । उन्मे से ही एक ऐप्स है Google chrome ब्राउजर । आज इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है। ब्राउजर के जरिए यूजर्स अलग-अलग वेब साइट और प्लेटफॉर्म पर विजिट कर सकते हैं।
यह Google chrome ब्राउजर दुनिया के ज्यादातर लोगों फोन और कंप्यूटर में इनस्टॉल है। अगर आप भी Google chrome का यूज करते हैं तो सावधान हो जाए, क्योंकि इन दिनों एक मैलवेयर फैल रहा है जो बिल्कुल Google chrome की तरह दिखता है। McAfee की एक रिपोर्ट में इस नए मैलवेयर के बारे में बताया गया है। जिसे Android Xloader मैलवेयर थ्रेट कहा जा रहा है।
यह Android Xloader मैलवेयर आपके डिवाइस में क्लासिक SMS में दिए गए लिंक से APK फाइल को इनस्टॉल करने से फैल रहा है। यह बिल्कुल Google chrom की तरह ही दिखी देता है एक बार जब विक्टिम लिंक पर क्लिक करता है, तो उन्हें chrome लिखा हुआ दिखाई देता है जिससे की यूजर इसे इंस्टॉल कर लेता है
यह मैलवेयर फोन पर SMS का भी फुल एक्सेस यूज कर रहा है और ऐप्स को बैकग्रॉउंड में भी यूज कर सकता है। जो हैकर सिक्योरिटी चेक को दरकिनार करने में माहिर है। इसके अलावा मैलवेयर फोन से पासवर्ड, फोटो, कांटेक्ट डिटेल्स और यहां तक कि डिवाइस के बारे में जानकारी और पर्सनल इनफार्मेशन चुरा रहा है।
McAfee कॉम्पनी ने Google को पहले ही इस लेटेस्ट मैलवेयर के बारे में बता दिया है, जिसके बाद से ही Google इस मैलवेयर को हटाने की कोशिश मे जुट गई है। वहीं Google का इस पर कहना है कि वे इसे ज्यादा कंट्रोल नहीं कर सकते है क्युकी यूजर्स Play Store के बाहर क्या इनस्टॉल कर रहा हैं कहां विजिट कर रहा हैं। इसका कंट्रोल Google नहीं कर सकता है फिर भी Google , लोगों को इस तरह के खतरों से बचने के लिए अपने डिवाइस पर प्ले प्रोटेक्ट ऑन करने की सलाह दे रहा है। इसके अलावा Android यूजर्स को किसी अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाने और Unknown सोर्स से कुछ भी डाउनलोड करने से बचना चाहिए ।
प्ले प्रोटेक्ट कैसे ऑन करें ?
अपने Android फोन मे Google Play प्रोटेक्ट ऑन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा
पहले अपने डिवाइस पर Google Play Store ओपन करें।
ऊपरी दाएं कोने में अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
यहां आपको लिस्ट में ‘प्ले प्रोटेक्ट’ दिखेगा इस पर क्लिक करें।
नेक्स्ट पेज पर सर्विस को एक्टिव करने के लिए ऑन करने का ऑप्शन मिलेगा।
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद