Pankaj Udhas Death : गजल गायक Pankaj Udhas नहीं रहे ।

72 साल की उम्र गजल गायक Pankaj Udhas ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया । उनके परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी करउन्हे निधन की जानकारी साझा की है उनके निधन से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है। चिट्ठी आई है गाने से उन्होंने दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।

अपनी जादुई आवाज से लाखों लोगों का दिल जीतने वाले गजल गायक Pankaj Udhas अब नहीं रहे। लम्बी बीमारी के बाद Pankaj Udhas ने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उन्होंने 36 साल करीब चार दशक तक अपनी जादुई आवाज की गायकी से इंडस्ट्री को कई सदाबहार गाने दिए हैं । गजल की दुनिया में अपना एक अलग ही मुकाम रखने वाले Pankaj Udhas का निधन म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है।

Pankaj Udhas का जन्म 7 मई 1951 को जेतपुर में हुआ था पंकज उधास घर के छोटे बेटे थे उनके दो बड़े भाई Manhar Udhas( मनहर उधास) और Nirmal Udhas (निर्मल उधास) भी सिनेमा जगत के जाने-माने गायक थे। पंकज उधास को अपने बड़े भइयों से ही गायिकी में आने का चस्का लगा था। साल 1962 में इंडो चाइना युद्ध के दौरान पंकज उधास ने अपना पहला स्टेज परफॉर्मेंस दिया था। उन्होंने गाया था ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’। पंकज के इस गाने को उस वक्त इतना पसंद किया गया कि लोगों ने उन्हें 51 रुपये भेंट किया था।

Pankaj Udhas ने जब बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया तो बड़े-बड़े गीतकार जैसे मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश पहले से ही इंडस्ट्री पर राज कर रहे थे। ऐसे में उन्हें अवसर नहीं मिल पा रहा था। जब प्लेबैक सिंगिंग में बात नहीं बनी तो Pankaj Udhas ने गजल में हाथ जमाया और उर्दू सीखी लेकिन फिर भी उन्हे कोई कामयाबी नहीं मिल रही थी आखिर मे वो अपने इस संघर्ष से हार के कनाडा चले गए और वही शिफ्ट हो गए थे वो कनाडा मे ही स्टेज शो करते रहे जिससे उनकी गायकी के कारण वो मशहूर होने लगे कानाडा मे मिली इस कामयाबी के बाद वो भारत आए और फिर से जर्नी शुरू की।

साल 1980 में पंकज उधास ने फिल्म आहट से बतौर गजल गायक अपना करियर शुरू किया था।

साल 1986 में संजय दत्त की फिल्म नाम से उन्हें असली पहचान हासिल हुई। ‘चिट्ठी आई है’ गाने से Pankaj Udhas घर-घर में मशहूर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट गानों और गजल में अपनी आवाज दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *