घने कोहरे के कारण देश में 31 दिसम्बर तक रेड अलर्ट | ghane kohare ke kaaran desh mein 31 december tak red alart

घने कोहरे के कारण रात्रि में वाहन से आवागमन तो जानलेवा जोखिम हो गया है. और मौसम विभाग ने वाहन चलाते समय सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है।क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 31 दिसंबर तक देश में रेड, ऑरेज, और येलो अलर्ट जारी किया है

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है.जिससे लोगो को घने कोहरे और शीतलहर की वजह से परेशानियों को सामना करना पड रहा है कोहरे की वजह से रात के समय में तो गाड़ी से चलना मुश्किल हो गया है.देश की राजधानी दिल्ली में तो पिछले 5 दिनों से घना कोहरा छाया हुआ हे जिसकी वजह से फ्लाइट डायवर्ट करना पड़ रहा है इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से खबर आ रही है कि अगले चार दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने वाहन चलाते समय सतर्क रहने की चेतावनी दी है. दिल्ली में पारा इतना गिर गया है कि बृहस्पतिवार को न्यूनतम 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ।

क्योंकि , अभी सर्दी का मौसम अपने चरम पर चल रहा है जिससे की पूरे उत्तर भारत में शीत लहर और कोहरा आम जन के लिए बहुत मुसीबत बना हुआ है. और इसे में मौसम विभाग ने भी 31 दिसम्बर तक के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है शुक्रवार के दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है  मौसम विभाग ने शनिवार यानी 30 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को येलो अलर्ट जारी किया है. इतना ही नहीं नए वर्ष के शुरूआती तीन दिन तक मध्यम स्तर कोहरा हो सकता है. 

रेड अलर्ट कब दिया जाता है:

ये मौसम की खतरनाक स्थिति का अलार्म होता है. जब मौसम बहुत ज्यादा खराब होने लगाता है और लोगों को रहने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया जाता है.

येलो अलर्ट कब दिया जाता है:

येलो अलर्ट खतरे की घंटी होती होती है. ये वेट एंड वॉच का सिग्नल है यानी मौजूदा स्थिति में भले ही खतरा न हो कभी भी मौसम खराब हो सकता है. आसान भाषा में कहें तो खराब मौसम की आने वाली स्थिति को बताने के लिए मौसम विभाग द्वारा ये अलर्ट जारी किया जाता है

ऑरेंज अलर्ट कब दिया जाता है:

ऑरेंज अलर्ट येलो अलर्ट का अगला कदम होता है और रेड अलर्ट से एक कदम ले पहले की स्थिति होती है. यानी खतरे ने दस्तक दे दी है. अब लापरवाही करना बीमारियों को निमंत्रण देने जैसा है… P

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *