Sunny Deol और Amisha Patel की फिल्म Gadar 2 सिनेमा घरों मे खूब धूम मचाई और यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई लेकिन अब ये फिल्म अपने दर्शकों को एक बार फिर रोमांचित कर ने आ रही है अब यह फिल्म अपने वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार है।
2001 मे गदर मूवीज रिलीज हुई थी उसके 12 साल बाद इसका दूसरा पार्ट गदर 2 रिलीज हुई जिसने सिनेमा घरों मे खूब कमाई करी और बहुत से रिकॉर्ड भी अपने नाम किए जिसे देख निर्माता और स्टार्स दोनों गदगद हो उठे। फिल्म को बेशुमार प्यार मिला। सिनेमाघरों में अपनी ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद सनी देओल और अमीषा पटेल की यह मूवी अपने वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार है।
कब और कहां देख सकेंगे:
सिनेमा घरों मे धूम मचाने से लेकर बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही फिल्म ‘गदर 2’ 31 दिसंबर, 2023 को दोपहर 12 बजे और रात 9 बजे जी टीवी पर दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। जी टीवी की अधिकारी अपर्णा भोसले ने कहा, ‘बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त सफलता के बाद, गदर 2 हमारे दर्शकों के लिए नए वर्ष की पूर्व संध्या की खुशी के रूप में जी टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार है।
‘Gadar 2’ Director and Starcast:
जी स्टूडियोज द्वारा वितरित,अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित ‘गदर 2’ एक एक्शन थ्रिलर है। फिल्म में ड्रामा और भरपूर एक्शन है। तारा, सकीना और जीते की के अलावा, फिल्म में सिमरत कौर रंधावा, मनीष वाधवान, गौरव चोपड़ा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
‘Gadar 2’ Box Office Collection:
‘गदर 2’ की बात करें तो यह फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ का ही सेकंड पार्ट है।यह 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 525.50 करोड़ का नेट लाइफटाइम कारोबार किया। यह शाहरुख खान की ‘जवान’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई।
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद