गुरुग्राम पुलिस ने 41A के तहत Elvish Yadav को नोटिस भेजा है। जिसमे उनसे सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) नाम के यूट्यूबर को बुरी तरह से पीटने के मामले मे पूछताछ की।
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर Elvish Yadav हाल ही में सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) नाम के यूट्यूबर को बुरी तरह पीटते दिखे थे। अब इस मामले मे गुरुग्राम पुलिस एल्विश यादव को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है । एल्विश को 12 मार्च को सेक्टर 53 में स्थित पुलिस स्टेशन में बुलाया गया है, जहां उनसे सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) संग मारपीट करने के मामले में पूछताछ की जाएगी ।
कौन हैं यूट्यूबर सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) :
सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) एक फेमस यूट्यूबर हैं जो गेमिंग से जुड़े वीडियोज बनाते हैं. यूट्यूब पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं सागर ठाकुर साल 2017 से youtube पर कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रहे हैं।
किस कारण हुई एल्विश और मैक्सटर्न मे लड़ाई :
दरअसल, हाल ही में elvish-yadav और मुनव्वर फारुकी दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी । मुनव्वर फारुकी के साथ एल्विश यादव की फोटो कुछ यूजर्स को अच्छी नहीं लगी थी। जिसके बाद एल्विश ट्रोल्स के निशान पर आ गए थे। सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) ने भी एल्विश यादव का मुनव्वर फारुकी की फोटो ट्वीट की थी, जिससे एल्विश गुस्सा हो गए. उस तस्वीर पर एल्विश यादव ने जवाब देते हुए लिखा , ‘भाई तू दिल्ली में रहता है, सोचा याद दिला दूं ‘ । इसके बाद सागर और एल्विश यादव के बीच सोशल मीडिया पर मिलने की बात हुई।
इसके बाद दोनों गुरुग्राम के एक मॉल में मिले, जहां सागर के साथ एल्विश यादव और उनके साथी मारपीट करते दिखे थे. सागर ठाकुर संग हाथापाई करते हुए एल्विश का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसके बाद उनपर गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. अब इस मामले में आगे की पूछताछ करने के लिए एल्विश को पुलिस ने नोटिस भेजा गया है.
मुझे movies और sports मे रुचि है। इसलिए tazzatwit के एंटरटेनमेंट और खेल का जिम्मेदारी मैं सभालता हूँ. जितने भी खेल , मूवी, ट्रेलर,वेब सीरीज से जुड़े कंटेंट है, वो सभी लिखने की जिम्मेदारी हमारी है। tazzatwit की मदद से मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद