elvish yadav जो की रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में जेल में बंद है उनके दो साथियों को कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके नाम विनय और ईश्वर है ।
पुलिस दुवार बताया गया है की विनय यादव elvish yadav का करीबी दोस्त और ईश्वर बैंक्वेट हाल व टेंट हाउस संचालक है। elvish yadav के इन दोनों साथियों पर एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य उन धाराओं में कार्रवाई की गई है। बुधवार को विनय और ईश्वर को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अब पुलिश ने सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में बंद elvish yadav के करीबियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जहर सप्लाई के प्रकरण के ऑडियो, वीडियो, सीडीआर की जांच में पुलिस को विनय यादव और ईश्वर का नाम सामने आया था। जिसके बाद से ही वो दोनों पुलिस रेडार पर आ चुके थे । प्रकरण से जुड़े मामले मे पुलिस ने मगलवार को इन दोनों से लंबी पूछताछ के बाद तथ्यों के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी कर लिया।पुलिस ने बताया की विनय यादव elvish yadav के साथ रहता था। विनय ईश्वर के जरिये कई स्थानों पर पार्टी का आयोजित करता था। वहीं पर सांपों के जहर के इस्तेमाल की बात सामने आई है। वहीं ईश्वर संपेरे राहुल के संपर्क में रहता था। राहुल ही बुकिंग पर सांप और जहर के साथ संपेरों की टोली लेकर पहुंचता था। elvish yadav विनय का इस्तेमाल इन सारी पार्टियों के लिए करता था।
सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में 3 नवंबर 2023 को पीएफए की तरफ से कोतवाली सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बीते चार नवंबर को पुलिस ने इस मामले में राहुल यादव समेत पांच सपेंरो को गिरफ्तार किया था। इन सभी को कोर्ट से जमानत मिल गई है। इसके बाद छठी गिरफ्तारी elvish yadav की हुई। वहीं अब ईश्वर व विनय को भी गिरफ्तार किया गया है।
मुझे movies और sports मे रुचि है। इसलिए tazzatwit के एंटरटेनमेंट और खेल का जिम्मेदारी मैं सभालता हूँ. जितने भी खेल , मूवी, ट्रेलर,वेब सीरीज से जुड़े कंटेंट है, वो सभी लिखने की जिम्मेदारी हमारी है। tazzatwit की मदद से मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद