फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की छोटी बेटी का रोल करने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है।सुहानी ने बेहद कम उम्र (19 साल)में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
फिल्म ‘दंगल’ मेंआमिर खान की छोटी बेटी बबीता का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। महज 19 साल की उम्र सुहानी भटनागर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सुहानी भटनागर ने फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की छोटी बेटी बबीता का रोल प्ले किया था।लोग सुहानी भटनागर को दंगल गर्ल के नाम से भी जानते थे।जूनियर बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का निधन इतनी कम उम्र में हो गया । इस खबर ने फैंस को चौंका दिया है। तो उनके निधन का कारण हैं की कुछ दिनों पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। इलाज के दौरान उन्होंने जो दवाएं लीं, उनका इतना दुष्प्रभाव हुआ कि धीरे-धीरे उनके शरीर में तरल पदार्थ (फ्लूइड) जमा होने लगा। जिसका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल चल रहा था।आज सुहानी का अंतिम संस्कार फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित अजरौंदा श्मशान घाट पर किया जाएगा।
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद