भारत मे कोरोना के नए वैरिएंट jn.1 का खतरा धीरे धीरे लगातार बढ़ता जा रहा है गुरुवार तक भारत मे jn.1 से प्रभावित केसों की कुल संख्या 145 पहुच चुकी है |
भारत मे लगातार बढते कोरोना के केस से चिंता बढ़ रही है | केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 797 नए मामले मिले हैं। यह मामले बीते 7 महीनों मे एक दिन मे मिले कुल केसों का सबसे बाद मामला है पिछले 24 घंटों मे 5 मरीजों की मृत्यु हो चुकी हे | इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 4091 हो गए हैं।
नए वैरिएंट से खतरा बढ़ा
भारत में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है।भारत मे गुरुवार तक इससे संक्रमित लोगों की संख्या 145 तक हो गई है |यह आंकड़ा 21 नवंबर से लेकर 18 दिसंबर के बीच का है। इससे पहले देश में कोरोना के 865 मामले एक दिन में 19 मई को दर्ज किए गए थे।लेकिन मई के बाद से कोरोना के केसों मे गिरावट देखि जा रही थी | लेकिन 5 दिसंबर के बाद से फिर से इसके केसों मे बढ़त शुरू हो गई | लेकिन अब यह चिंताजनक रूप से बढ़ रहा है बीते 24 घंटे मे 5 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जिसमे 2 केरल के और एक महाराष्ट्र। एक पुडुचेरी और तमिलनाडु से है। और इसके आकडे लगातार बढ़ रहे है |कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश मिले है
भारत में कुल 5.3 लाख मरीजों की हुई मौत
2020 मे कोरोना की शुरुआत हुई थी तो जब कोरोना लहर चरम पर थी तो देश में रोजाना लाखों लोग कोरोना संक्रमित हो रहे थे। बीते चार साल में देश में कोरोना से 5.3 लाख मरीजों की मौत हुई है। अभी तक भारत मे 4.5 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।और 4.4 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं और रिकवरी की दर 98.81 प्रतिशत है।
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद