Central Government (केंद्र सरकार) ने पिछले हफ्ते गुरुवार शाम को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महंगाई भत्ता यानी DA में चार फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया है इसकी के साथ अब Central employees (कर्मचारियों) और पेंशनरों का कुल DA 50% हो चुका है। इसके अलावा अब कर्मचारियों के मकान किराया भत्ता (HRA)और महंगाई राहत (DR) में भी इजाफा हुआ है। कुछ भत्ते और भी है जो भी बढ़ जाएंगे। आइए समझते है की और कोन कोन से भत्ते मे बढ़ोतरी होगी ।
Central Government (केंद्र सरकार) ने 7 मार्च 2024 (गुरुवार) की शाम को Central employees (केंद्रीय कर्मचारियों) के लिए एक बेहद ही खुश खबरी दी है।Central Government (केंद्र सरकार) ने पिछले हफ्ते गुरुवार शाम को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महंगाई भत्ता यानी DA में चार फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया है इसकी के साथ अब कर्मचारियों और पेंशनरों का कुल DA 50% हो चुका है। महंगाई भत्ता (DA) के 50% होते ही कर्मचारी और पेंशनभोगियो की सैलरी और पेंशन में तो बढ़ोतरी होगी ही ,ऐसा इसलिए क्योंकि 50% DA होने के बाद यह भत्ता बेसिक पे में मर्ज हो जाएगा। इससे वेतन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा केंद्र सरकार ने ग्रेच्युटी पर आयकर छूट की सीमा को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया।
जैसे ही DA 50 फीसदी होगा, यहा कर्मचारियों के मूल वेतन में मर्ज हो जाएगा। जब मूल वेतन बढ़ेगा तो उनके ये भत्ते भी बढ़ जाएंगे
- मकान किराया भत्ता : भारत के कई शहरों में कर्मचारियों के लिए मकान किराया भत्ता (HRA) भी इजाफा हुआ है। एचआरए में 1 फीसदी से 3 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। कर्मचारी की मूल सैलरी का 30 फीसदी इजाफा एचआरए होता है।
- बच्चों की शिक्षा का भत्ता : चिल्ड्रेन्स एजुकेशन अलाउंस में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी। यदि केंद्रीय कर्मचारियों को अभी चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस के रूप में 2250 रुपये मिलते हैं तो वह अब बढ़ कर 2815.50 रुपये हो जाएगा।
- कुछ स्पेशल अलाउंस भी बढ़ेंगे : DA के 50 फीसदी तक बढ़ने के साथ ही कुछ अन्य अलाउंस भी बढ़ जाएंगे। जैसे चाइल्ड केयर,ट्रांसफर की सूरत में टीए, ग्रेच्युटी सीलिंग, हॉस्टल की सब्सिडी,ड्रेस अलाउंस, खुद के ट्रांसपोर्ट पर माइलेज अलाउंस और डेली अलाउंस। इन अलाउंस में भी 25 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। ऐसा इसलिए कि ये अलाउंस भी डीए से ही जुड़े हैं। जैसे ही डीए का प्रतिशत बढ़ेगा, इन सब अलाउंस का भी प्रतिशत बढ़ जाएगा।
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद