Arvind Kejriwal राज्य की सरकार को जेल से नहीं चला सकते LG वीके सक्सेना ने कर दिया साफ इनकार

Arvind Kejriwal के जेल से सरकार चलाने मे मामले मे दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने दो टूक कह दिया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार नहीं चला सकते। बता दें कि केजरीवाल ने इस्तीफे से इनकार करते हुए कहा था कि वह इस्तीफा नहीं देंगे और जेल से ही सरकार चलाएंगे।

कथित आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal जेल से सरकार नहीं चला सकते हैं। दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने यह दो टूक कह दिया है। बता दें कि Arvind Kejriwal ने इस्तीफे से इनकार करते हुए कहा था कि वह इस्तीफा नहीं देंगे और जेल से ही सरकार चलाएंगे।

एक कार्यक्रम मे दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से पूछा गया था कि क्या दिल्ली की सरकार अब जेल से चलेगी? सक्सेना ने इसका दो टूक जवाब दिया की ‘मैं दिल्ली के लोगों को भरोसा दे सकता हूं कि सरकार जेल से नहीं चलेगी।’ उधर आम आदमी पार्टी कह चुकी है कि जेल से सरकार चलाने के लिए जरूरत पड़ने पर कोर्ट का सहारा लिया जा सकता है।अब उप राज्यपाल (LG) वी के सक्सेना बयान के बाद दिल्ली सरकार और राजभवन के बीच टकराव बढ़ सकता है।

Arvind Kejriwal को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था और अदालत ने उन्हे 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया था। हलाकि ऐसी खबरे आ रही है की उन्होंने ईडी की कस्टडी से जल और स्वास्थ्य विभाग के लिए दो निर्देश भी जारी किए। आप दुवार किए गए इस दावे के बाद भाजपा ने इसको लेकर एलजी से शिकायत की है और निर्देशों को फर्जी बताया है। हलाकि ED सूत्रों ने भी कहा है कि केजरीवाल को हिरासत में किसी फाइल पर हस्ताक्षर की अनुमति नहीं है।

Arvind Kejriwal की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर कहा है की अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा है कि वह 28 मार्च को कोर्ट के सामने इस बात का खुलासा करेंगे कि घोटाले का पैसा कहां है। वह सारे देश को बताएंगे कि इस कथित शराब घोटाले का पैसा है कहां, केजरीवाल इसका सबूत भी देंगे। सुनीता केजरीवाल के मुताबिक अरविंद ने मुलाकात के दौरान कहा है कि उनका शरीर जेल में है लेकिन आत्मा आप सबके बीच है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *