मनोरंजन की दुनिया के शहेनशाह Amitabh Bachchan को लेकर एक बहुत ही चोंकाने वाली खबर सामने आई है की आज सुबह बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई है इस खबर से पूरे सिनेमा जगत और उनके फैंस चिंता में आ गए हैं।
अमिताभ बच्चन 81 साल के हो चुके है लेकिन आज भी वो बॉलीवुड मे ऐक्टिव है वे इस उम्र मे भी फिल्मे ,शो और ads बखूबी कर रहे है उनका काम देख कर आज भी लोग नके दीवाने हैं।एसे मे एक बड़ी खबर सामने आई है की आज सुबह ही अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई है। और यह सर्जरी कोकिलाबेन अस्पताल मुंबई मे हुई है जिसमे एक्टर Amitabh Bachchan अभी भी भर्ती है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह 6 बजे ही बॉलीवुड एक्टर Amitabh Bachchan को मुंबई मे स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उनके चेस्ट के अचानक से बहुत ज्यादा दर्द होने लगा था जिसके चलते उन्हे अस्पताल मे भर्ती करवाया गया था । जिसके बाद डॉक्टरों ने उनके दिल की सर्जरी करी है इस सर्जरी मे दिल की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लाई करने वाली रक्त वाहिकाओं को खोला जाता है। जिसे एंजियोप्लास्टी सर्जरी कहा जाता है ।
मुझे movies और sports मे रुचि है। इसलिए tazzatwit के एंटरटेनमेंट और खेल का जिम्मेदारी मैं सभालता हूँ. जितने भी खेल , मूवी, ट्रेलर,वेब सीरीज से जुड़े कंटेंट है, वो सभी लिखने की जिम्मेदारी हमारी है। tazzatwit की मदद से मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद