अमिताभ बच्चन की Holi मे क्या रहता था खास, जानें किशोर भानुशाली की जुबानी

Holi:70 का दशक हो या 80 का या फिर आज का ये सुनहरा दौर ही क्यू न हो फिल्मी सितारों के बीच होली फेस्टिवल को मनाने का क्रेज आज भी बरकरार है होली के त्योहार का इन सितारों से जुड़े कुछ रोचक सुने और अनसुने किस्से भी हैं। ऐसा ही एक किस्सा अमिताभ बच्चन की Holi की पार्टी का भी है जिसके बारे में एक्टर किशोर भानुशाली ने बताया।

होली रंगों का त्योहार है और इस त्योहार को भारत मे बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। होली (Holi) का इंतजार लगभग हर भारतीय को होता है। भारतीय फिल्मों मे बने होली के अलग-अलग धुन के गानों से यह त्योहार और भी खूबसूरत हो जाता है । फिल्मी जगत के सितारों की होली भी काफी मजेदार और यादगार रहती है।

70 का दशक हो या 80 का या फिर आज का ये सुनहरा दौर ही क्यू न हो फिल्मी सितारों के बीच होली फेस्टिवल को मनाने का चलन बहुत पुराना है। कभी आरके स्टूडियो, तों कभी जलसा में सितारों से स्टार स्टडेड होली मनाई। कई फिल्मी सितारे अपने घर पर होली का आयोजन करते है । अमिताभ बच्चन के घर पर आयोजित हुई होली की तो बात की अलग होती है।

दिवंगत अभिनेता किशोर भानुशाली ने बताया था की अमिताभ बच्चन के घर खेली गई होली को वह कभी भूलना नहीं चाहेंगे। वो बताते है की एक बार मुझे होली के लिए अमिताभ बच्चन जी के घर जाने का मौका मिला। दरअसल, मैं स्वर्गीय जोगिंदर जी के घर होली मनाने के लिए गया था, तो उन्होंने मुझसे कहा कि बच्चन साहब के घर से होली का निमंत्रण आया है।’ तो हम लोग अमिताभ बच्चन जी के घर होली मनाने चल दिए वो बताते हि की जिस वक्त वह बिग बी के घर होली मनाने गए, तब वहां सब इस त्योहार के रंग में रंगे थे। अभिषेक बच्चन छोटे थे, फिर भी वह हर मेहमान से पूछ रहे थे कि आपने नाश्ता किया या नहीं? जया बच्चन हर मेहमान से कह रही थीं कि बिना नाश्ता किए और खाना खाए मत जाना।

अभिनेता किशोर भानुशाली ने बताया था अमिताभ बच्चन जी के घर होली के आयोजन मे फिल्मी दुनिया के सभी दिग्गज कलाकार अभिनेता वहां पर मोजूद थे। वो सभी होली के त्योहार की मस्ती मे डूबे हुए थे एक दूसरे को रंग गुलाल लगा रहे थे। शहनाई वादक और ढोल के संगीत से जो धुन बजाई जा रही थी उसका एक अलग ही आनंद आ रहा था उन्होंने इस होली को अपनी जिंदगी की सबसे यादगार होली बताया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *