आवास के जादूगर जानेमाने अनाउंसर और रेडियो की दुनिया के एक बादशाह कहे जाने वाले आमीन सयानी अब हमारे बीच नहीं रहे | 91 साल की उम्र में उनका निधन हो गया | उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था अमीन सयानी का अंतिम संस्कार आज मुंबई में ही किया जाएगा |
आमीन सयानी के रेडियो करियर की शुरुआत :
आमीन सयानी का जन्म 21 दिसंबर 1932 को हुआ था उन्होंने अपने रेडियो करियर की शुरुआत मुंबई से ही की थी | शुरुआत में करीब 10 सालों तक वह अंग्रेजी में रेडियो प्रोग्राम्स देते रहे और बाद में उन्होंने ने हिंदी में रेडियो पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा | उनका प्रोग्राम्स बिना का गीतमाला जो कि बाद में सिबाका गीतमाला बहुत लोकप्रिय भी हुआ और सबसे खास बात है कि यह प्रोग्राम 1952 में शुरू हुआ था और करीब 42 साल तक ये चलता रहा जो तकरीबन चार दशकों से भी ज्यादा लंबा चला |
लोगों ने उनका प्रोग्राम्स बिना का गीतमाला इतना पसंद किया कि वह प्रोग्राम अपने आप में एक इतिहास बन गया | उन्होंने पूरी दुनिया में 5 हजार से ज्यादा रेडियो शोज किए | वह हमेशा यह कहते थे कि बहुत पथरीली राहों से गुजर कर मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं | आमीन सयानी जी की सबसे अच्छी बात यह थी कि वह अंतिम समय तक इस बात को मानते रहे और बताते रहे कि रेडियो ने किस तरह उनकी जिंदगी बदली जरा सोचिए 25 रुपये के मेहनताना से उन्होंने अपने गीतमाला के कार्यक्रम की शुरुआत की थी और उसके बाद अमीन स्यानी अपने आप में रेडियो की दुनिया मे एक ब्रांड बन गए |
भाइयों और बहनों के साथ शुरुआत करने का तरीका :
आमीन सयानी ने ही प्रोग्राम और आवाज की दुनिया में भाइयों और बहनों के साथ शुरुआत करने और एक भावनात्मक संबंध के साथ कार्यक्रम को आरंभ करने की जो शुरुआत थी कह सकते हैं जो तरीका था वो इजाद किया था कई लोगों ने उन्हें कॉपी करने की कोशिश की कई लोग उनके जैसा बनना चाहते थे लेकिन उनके जैसा कोई नहीं बन पाया
जब अमिताभ बच्चन को उन्होंने रिजेक्ट किया :
अमिताभ बच्चन के बारे में जो एक वाक्य बहुत मशहूर है जिसके बारे में खुद उन्होंने कई बार बताया है कि बिलीवूड मे आने से पहले एक बार वह रेडियो में गए ऑडिशन देने के लिए लेकिन उनकी आवाज को रिजेक्ट कर दिया गया था | तो यह कोई और नहीं अमीन सयानी थे सयानी साहब ने अमिताभ बच्चन को उस वक्त उनके आवाज के लिए रिजेक्ट कर दिया यही नहीं उन्हें अपॉइंटमेंट लेकर आने के लिए भी कहा था | जब सार्वजनिक मंच से यह वाकया अमिताभ बच्चन ने शेयर किया तो लोगों को पहली बार पता लगा कि वो शख्स जिन्होंने उस वक्त अमिताभ बच्चन की आवाज को रिजेक्ट कर दिया था कोई और नहीं बल्कि आमीन सयानी थे खैर उसके पीछे कोई और वजह नहीं सिर्फ और सिर्फ टेक्निकल थी क्युकी वो जानते थे कि रेडियो पर कैसी आवाज होनी चाहिए हालांकि उन्हें यह नहीं पता था कि जिन्हें वो रिजेक्ट कर रहे हैं वो भविष्य के सुपरस्टार होने वाले हैं |
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद