About – Tazzatwit

tazzatwit (ताज़ाट्वीट) न्यूज़ लेखक और ब्लॉगर द्वारा बनाया गया है।tazzatwit का मुख्य उद्देश्य है आपको लेटेस्ट खबरों की जानकारी सबसे पहले उपलब्ध करवाने की है। इस न्यूज ब्लॉग को बनाने  के लिए हमारे एक्सपर्ट राइटर 24 घंटे अथक प्रयासों में लगे रहते हैं।

tazzatwit अपने पाठको को web और mobile पर ऑनलाइन समाचार देखने वाले दर्शकों का एक विश्वशनीय आधार बन रहा है। हम राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, उपयोगकर्ता रुचि जानकारी, अजीब समाचार, ज्योतिष समाचार, व्यापार समाचार, खेल समाचार, जीवन शैली समाचार इत्यादि को कवर करने वाले तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

tazzatwit का उद्देश्य अपने पाठकों को ऐसी जानकारी प्रदान करना है जो उन्हें दैनिक जीवन में मदद करती है, साथ ही ऐसी सामग्री जो मनोरंजन प्रदान करती है और पढ़ने की इच्छा को संतुष्ट करती है।

tazzatwit की वेबसाइट पर आपको हर प्रकार की न्यूज और इनफॉर्मेशन मिलेगी–

  • मनोरंजन समाचार
  • चलचित्र
  • वेब सीरीज
  • टीवी शो
  • तकनीक सम्बन्धी समाचार
  • वेब-कहानियां
  • शेयर बाजार
  • ऑटो
  • वगैरह

Tazzatwit Team

Amar Dev, Founder: tazzatwit.com

मैं tazzatwit.com का Founder और Content Strategy Head हूँ , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Anshu , Writer: tazzatwit.com

अंशु जी ने Mechanical Engineering और Master of business Administration (M.B.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। इन्हे बिज़नेस और ऑटोमोबाइल के छेत्र मे अच्छी जानकारी रखते है। इसलिए बिज़नेस, फाइनेंस और ऑटोमोबाइल केटेगरी में लेखन कर कार्य रहे है और दर्शको को इनके लिखे शब्द काफी रचनात्मक लगते है।

Nirmal Yadav, Writer: tazzatwit.com

मुझे movies और sports मे रुचि है। इसलिए tazzatwit के एंटरटेनमेंट और खेल का जिम्मेदारी मैं सभालता हूँ. जितने भी खेल , मूवी, ट्रेलर,वेब सीरीज से जुड़े कंटेंट है, वो सभी लिखने की जिम्मेदारी हमारी है। tazzatwit की मदद से मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Harikesh Yadav, Writer: tazzatwit.com

मेरा नाम Harikesh Yadav हैं, मैं एक Yoga Teacher , Content Writer, Creator और Teacher हूँ।(UGC NET QUALIFIED FORM HISTORY) यहाँ tazzatwit पर मेरी भूमिका आप सभी तक एजुकेशन ,जॉब और हेल्थ से संबधित नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!