Telegram के मोनेटाइजेशन से अब आप पैसा कमा सकते है इस बात की जानकारी खुद कंपनी के अधिकारियों ने दी है
Telegram users के लिए एक अच्छी खबर आई है की यदि आपका कोई telegram channel हैं तो आप उस चैनल से मोटी कमाई कर सकते है यह जानकारी खुद कंपनी के उच्च अधिकारियों ने दी है अधिकारियों ने घोषणा की है की कंपनी एंड रेवन्यु चैनल के ऑनर के साथ शेयर करने की प्लानिंग की है आइए समझते है। कंपनी के इस मोनेटाइजेशन प्लान के बारे मे ।
कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट मे बताया है की अब Telegram users जिनके पास अपना टेलीग्राम चेनल है वो उस टेलीग्राम चेनल पर विज्ञापन के माध्यम से कमाई कर सकते है । कंपनी उनके साथ विज्ञापन से होने वाली कमाई का करीब 50 फीसदी हिस्सा शेयर करेगी। कंपनी ने इसे रिवॉर्ड नाम दिया है और यह रिवॉर्ड Toncoin की ओर से TON ब्लॉकचेन के रूप में मिलेगी। इसकी शुरुआत आज यानी 1 मार्च 2024 से हो गई है।
Telegram के ब्रॉडकास्ट चैनल के महीने का व्यूज 1 ट्रिलियन के पार पहुंच गया है लेकिन केवल 10 फीसदी व्यूज ही मोनेटाइज हैं। टेलीग्राम के सीईओ पावेल दुरोव ने बताया है की मार्च 2024 से टेलीग्राम एड को सभी तरह के विज्ञापनदाताओं के लिए लॉन्च कर दिया गया है। जो की करीब 100 नए देशों में लॉन्च हुआ है। टेलीग्राम ने अभी तक चैनल को मोनेटाइज करने का कोई मानक तय नहीं किया है।
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद