केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 18 OTT प्लेटफॉर्म को हमेशा के लिए बैन कर दिया है । मंत्रालय ने यह कारवाई OTT प्लेटफॉर्म आपत्तिजनक दिखाने के चलते की है सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्म की लिस्ट भी जारी कर दी है।
केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने के चलते 18 OTT प्लेटफॉर्म बैन किया है । लंबे समय से OTT पर परोसे जाने वाले कंटेंट को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे। इन OTT प्लेटफॉर्म आपत्ति जनक कंटेंट ,हिंसक कंटेंट परोसा जा रहा था। मंत्रालय से कई बार दी गई वॉर्निंग के बाद भी इन प्लेटफॉर्म्स ने ऑबसीन कंटेंट नहीं हटाए। इसी वजह से अब इन्हें पूर्ण रूप से बैन किया गया है।
केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केवल OTT प्लेटफॉर्म ही नहीं, बल्कि इनसे जुड़ी 19 वेबसाइटों, 10 ऐप्स (Google Play Store पर 7 ऐप्स और Apple App Store पर 3 ऐप्स सहित) और 57 सोशल मीडिया हैंडल को भी बैन कर दिया है।
बैन करे गए OTT प्लेटफॉर्म्स :
मॉजफ्लिक्स, ड्रीम फिल्म्स, नियॉन एक्स वीआईपी, वूवी, ट्राई फ्लिक्स, अनकट अड्डा , हॉट शॉट वीआईपी, येस्समा, एक्स प्राइम,बेशर्म्स, हंटर्स, रैबिट, एक्स्ट्रामूड, फ्लिक्स, मूड एक्स, फुगी, चिकूफ्लिक्स, प्राइम प्ले
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद