लोकसभा का चुनाव एक त्योहार से कम नहीं होता है जिसका इंतजार राजनेता भी करते हैं और देश के वोटर भी करते हैं क्योंकि 5 साल में ही तो एक बार देश की जनता को मौका मिलता है कि राजनेताओं को भी हम बता सके कि एक वोट की पावर क्या होती है
सात से आठ चरण में हो सकता है चुनाव :
2019 का लोकसभा चुनाव जो हुआ था वह सात चरणों में हुआ था इस बार लोकसभा का चुनाव कई सारे चरण में हो सकता है उत्तर प्रदेश 80 लोकसभा सीटें आती है वही बंगाल ,बिहार , एमपी , महाराष्ट्र में असम में खास तौर पर यह वो स्टेट्स है जहां 20 से 25 से ज्यादा सीटें हैं तो यहां पर चरण की संख्या बड़ सकती है कहने का मतलब है की सात चरण मे तो पूरा चुनाव होना है तो इन राज्यों मे एक से ज्यादा चरण मे वोटिंग पूरी की जा सकती है यहां पर एक चरण से ज्यादा चरण पड़ेंगे तब आप वोटिंग कर सकते हैं एक चरण में कौन-कौन से राज्यों में चुनाव निपटाए जा सकते हैं तो एक चरण मे दक्षिण के राज्य ज्यादा है उसमें केरला है तमिलनाडु है उसमें आंध्र प्रदेश है तेलंगाना है और गुजरात और हरियाणा में भी है एक चरण में ही वोटिंग कंप्लीट हो सकती है
वोटर्स का आंकड़ा और कितने नए वोटर्स जुड़े :
2019 का टोटल वोटर्स का आंकड़ा 89.1 करोड़ था यह डाटा खुद जो है इलेक्शन कमीशन की ओर से अपनी वेबसाइट पर डाला गया है 2024 का टोटल वोटर्स का आंकड़ा 96.8 करोड़ लगभग लगभग 97 करोड़ जो वोटर्स हैं इस बार वोट करेंगे 2019 में जो नए वोटर्स का आंकड़ा था 1.5 करोड़ था 2 करोड़ नए यंग वोटर्स और जुड़ते हैं महिला वोटर्स 2019 में होते हैं 46.8 करोड़ था 2024 में ये आंकड़ा बढ़ जाता है 49.6 करोड़ 2.63 न्यू वोटर्स हैं जिसमें से 1.41 करोड़ तो नए फीमेल वोटर्स हैं
लोकसभा चुनाव की तारीक का ऐलान :
चीफ इलेक्टोरल जो इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के चीफ हैं हर एक राज्य के अपने चीफ इलेक्टोरल होते हैं उनसे बातचीत कर जानकारी लेते है की आपके राज्य की क्या-क्या स्थिति है कितने नए वोटर्स जुड़े हैं सारी जानकारी ली जाती है सबको एक से डेढ़ महीने का वक्त दिया जाता है लेकिन अभी कश्मीर में दौरा होना है और कश्मीर में जब दौरा हो जाएगा कश्मीर की स्थिति जब निकल कर सामने आ जाएगी उसके बाद यह कहा जा रहा है कि 10 से 13 मार्च के बाद कभी भी हमारे सामने चुनाव की तारीक आ जाएंगी और तारीखें आते ही मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो जाएगा जैसे ही लोकसभा चुनाव की तारीक का ऐलान होगा उसके बाद आचार संहिता लागू हो जाती है मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो जाता है कोई भी पार्टी इस तरीके के वादे नहीं कर सकती या कोई भी ऐसा लोकार्पण नहीं कर सकता है
मेरा नाम Dev है , मैं अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मे मदद करता आ रहा हूँ। मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है। मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (B.C.A) में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की है। लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से परिचित रहना पसंद करता हूं और लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च के बारे में लिखने और पढ़ने का शौकीन भी हूं ।साथ ही साथ मेरा मानना यह हैं कि अक्सर सुदूर की घटनाएं भी देश पर असर डालती हैं, इसलिए छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नज़र ज़रूरी है इसलिए देश और विदेश मे क्या चल रहा है इसकी लेटेस्ट जानकारी रखना पसंद करता हूँ । टेक्नॉलॉजी, देश और मोसम से संबंधित हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद