अदाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को अमेरिका ने की ख़ारिज,अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी उछाल

अदाणी ग्रुप (Adani Group)को हिंडनबर्ग मामले (Adani-Hindenburg Case) में US कंपनी इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प से क्लीनचिट मिली है, जिसके बाद से ही अदाणी ग्रुप के शेयर में काफी मजबूती के साथ उछाल का रहा है .

अमेरिकी सरकार की एक एजेंसी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) की ओर से अदाणी ग्रुप (Adani Group) पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है.न्यूज एजेंसी ‘ब्लूमबर्ग’ की एक रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिकी सरकारी एजेंसी ने अदाणी ग्रुप के खिलाफ शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को महत्वहीन पाया है इसके बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में 20 फीसदी तक का भारी उछाल देखा गया.

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने मंगलवार को फंडिंग योजना का ऐलान भी किया. कंपनी ने फाइनेंसिंग फ्रेमवर्क को 3 अरब डॉलर तक बढ़ाने के लिए 1.36 अरब डॉलर की फॉलो-ऑन फंडिंग योजना का ऐलान किया है. ये टॉप इंटरनेशनल बैंकों के एक कंसोर्टियम से समर्थित है.

इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प (DFC) ने श्रीलंका में एक कंटेनर टर्मिनल प्रोजेक्ट के लिए अदाणी ग्रुप को 55.3 करोड़ डॉलर का लोन देने से पहले उस पर लगे आरोपों को ‘ब्लूमबर्ग’ के  एक सीनियर अमेरिकी अधिकारियों ने अपने स्तर पर जांच की थी।जांच में पाया गया कि हिंडनबर्ग के आरोप अप्रासंगिक  थे. DFC एक अमेरिकी सरकारी एजेंसी है, जो ज्यादातर उभरती अर्थव्यवस्थाओं के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में इनवेस्टमेंट करती है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *